REWA : गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

 

REWA : गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। जैसे ही शनिवार की सुबह परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकता देखा तो तुरंत गेट तोड़कर नीचे उतारा। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ थाना व सिटी कोतवाली पुलिस के जिम्मेदार मौके पर पहुंचकर पीएम करा रहे हैं। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के सामने बैठी नग्न महिला का वीडियो और फोटो वायरल : अचानक अस्पताल पहुँचे कमिश्नर- कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों की जमकर ली क्लास

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एसएस बघेल ने बताया कि प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी (52) निवासी भुंडहा थाना सिटी कोतवाली रोजाना गोविंदगढ़ थाने में ड्यूटी कर घर चले जाते थे। शनिवार की सुबह 8 बजे ही थाने के कुछ जवानों से बात की थी। लेकिन कुछ देर बाद अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे से झूल गया। जब कई मिनटों तक जब बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने तलाश की। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सतेंद्र फंदे से लटक मिला। ऐसे में तुरंत पुलिस को सूचना देकर शव को फंदे से उतारा गया। हालांकि परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो​ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


Related Topics

Latest News