REWA : सावन का तीसरा सोमवार : महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर किये दर्शन, भक्तों का लगा ताता

 

REWA : सावन का तीसरा सोमवार : महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर किये दर्शन, भक्तों का लगा ताता

रीवा। सावन के तीसरे सोमवार पर किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों का सुबह से ही लगा हुआ है ताता सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों द्वारा जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी । भीड़ को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस व्यवस्था में लगी सावन के सोमवार पर किला परिषद में महाप्रसाद भंडारा किया गया। 

REWA : सावन का तीसरा सोमवार : महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर किये दर्शन, भक्तों का लगा ताता

भक्त भगवान सोनी सुधीर सोनी अध्यक्ष सर्राफा मंडल दिलीप सोनी ,अमित ज्वेलर्स,विकास सोनी, सनी अग्रवाल अशोक मिष्ठान ,बाबा, सुदामा सोनी, समीर, सोमेश सोनी, सीडी सोनी, सोनू संजू ताम्रकार, संजय भाई, सुनील सोनी, सोनू धीरेंद्र सिंह, पप्पू , राजेश सोनी रेवा गोल्ड पैलेस ,कमलेश अग्रवाल अग्रसेन बुक एवं समस्त महामृत्युंजय भक्त द्वारा भंडारा किया गया।

REWA : सावन का तीसरा सोमवार : महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर किये दर्शन, भक्तों का लगा ताता

Related Topics

Latest News