REWA : जिले में 72772 लोगों को लगी वैक्सीन : सबसे कम 16190 सीधी जिले में हुआ टीकाकरण

 

REWA :  जिले में 72772 लोगों को लगी वैक्सीन : सबसे कम 16190 सीधी जिले में हुआ टीकाकरण

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण महाअभियान 4 रीवा जिले में उत्साह के साथ चल रहा है। सोमवार की रात 9 बजे तक 72772 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। जिला प्रशासन की मानें तो 27 सितंबर को सुबह 9 बजे से जिस तेजी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि निर्धारित लक्ष्य 87750 से ज्यादा वैक्सीन लगेगी। लेकिन लक्ष्य के आसपास ही वैक्सीन लगी है।

वहीं, रीवा संभाग में रात 9 बजे तक टीकाकरण महाअभियान 4 के तहत 177185 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। इसमें रीवा जिले में 72772, सतना जिले में 51202, सीधी जिले में 16190, सिंगरौली जिले में 37021 व्यक्तियों को टीके लगाए गए है।

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण महाअभियान-4 के लिए हनुमना ब्लॉक में 12000 डोज, त्योंथर में 12000 डोज, सिरमौर में 11000 डोज, रीवा शहरी में 10000 डोज की व्यवस्था बनाई गई है। गंगेव, गोविंदगढ़, जवा, मऊगंज और रायपुर कर्चुलियान में ब्लॉक के लोगों को 7500-7500 वैक्सीन का डोज उपलब्ध है। इसी तरह नईगढ़ी ब्लॉक के 5250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था।

शहर के 29 बूथों में लगी वैक्सीन

बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में 29 स्थानों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। जिसमे हायर सेकेण्डरी स्कूल निपनिया, आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, विन्ध्या हास्पिटल, शहरी पीएचसी खैरी, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा, पीएचसी बोदाबाग, बीएड कालेज रीवा तथा जनता कालेज अनंतपुर में टीके लगाये जायेंगे। इसी तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य रतहरा, शासकीय पीके स्कूल, मानस भवन, होटल सेलीब्रोशन, ऋतुराज पार्क, आर्यसमाज विद्यालय घोघर, संजय गांधी हास्पिल के मनोरोग विभाग, सामुदायिक भवन रीवा तथा कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी में भी टीके लगे।

Related Topics

Latest News