MP : सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 12 क्विटल 14 किलो गांजा जप्त , 1 करोड़ से अधिक के गांजा सहित आरोपी पकड़ाया

 

MP : सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 12 क्विटल 14 किलो गांजा जप्त , 1 करोड़ से अधिक के गांजा सहित आरोपी पकड़ाया

गांजा के खिलाफ सीधी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पर गांजे से भरा एक ट्रक को आरोपी सहित पकड़ा है। पकड़े गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए है।

यह है मामला

शनिवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक 409 सेट बाड़ी,, जिसमे लाल रंग का तिरपाल ढका है, जिसमें नम्बर प्लेट पर JHO1DX5747 नंबर लिखा है, नमक की आड़ में गाजा लोड ले जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ने उ नि अभिषेक सिंह परिहार, उनि राकेश सिंह तथा सउनि पुष्पेन्द्र सिंह बघेल के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना की गईं।

अभिषेक सिंह परिहार एवं टीम को सम्राट चौराहा, उनि राकेश सिंह की टीम ने संजय गांधी गांधी कॉलेज के पास तथा सहायक उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल की टीम मडरिया बाईपास में घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद फिर से मुखबिर से सूचना मिली कि वही ट्रक बटोली गांव में रोड के किनारे फंसा हुआ है।

इसके बाद टीमें मौके पर पहुंचीं, और ट्रक की तिरपाल को खोलकर देखा गया तो उसमें नामक लोड दिखा, किंतु ट्रक के आसपास मादक पदार्थ गांजे जैसी खुशबू आ रही थी, जिसके बाद नमक की बोरियों को हटाकर देखा तो बीच में बड़ी-बड़ी बोरियों में गांजा लोड था, जिसे पुलिस ने वाहन समेत जब्त कर लिया। जब्त किया गया गांजा 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए कीमती कुल 12 क्विटल 14 किलो है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर अभी फरार है।

Related Topics

Latest News