REWA : जेडी लोक शिक्षण ने DEO कार्यालय के रमसा में मारा छापा, कागजात किये जब्त : कई खुलासे होने की संभावना

 

     REWA : जेडी लोक शिक्षण ने DEO कार्यालय के रमसा में मारा छापा, कागजात किये जब्त : कई खुलासे होने की संभावना

रीवा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रमसा शाखा के कार्यालय में छापा मार कार्यवाही की है।सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक रमसा प्रभारी पी एल मिश्रा की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों समेत प्रभार मंत्री तक पहुंची थी। 

संभवतः यह माना जा रहा है कि यह कार्यवाही उसी की नतीजा है।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह छापामार कार्यवाही की गई है। जल्द ही कई बड़े घोटालो का पर्दाफाश हो सकता है।कहा तो यहाँ तक जा रहा कि अब तक शिक्षा विभाग में जितने भी घोटाले हुए हैं। 

उसके तार रमसा शाखा से जुड़ सकते हैं। जानकारी मिली है कि रमसा प्रभारी ही सब कारनामों के मास्टरमाइंड हैं। 

सूत्रों ने यहां तक बताया है कि वर्तमान समय मे पूरे शिक्षा विभाग को केवल रमसा शाखा ही चला रही है।स्थानांतरण में भी कई गोलमाल किये गए हैं।देखना दिलचस्प होगा कि जेडी के इस छापे के बाद रमसा से किस प्रकार के जिंद सामने आएंगे।फिलहाल बताया गया है कि लोक शिक्षण संचालनालय में यह शिकायत पहुंची थी कि रमसा में क्रय की गई सामग्रियों में भ्रष्टाचार किया गया है।संचालनालय के निर्देश पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं।आने वाले समय मे कई कारनामे रमसा शाखा के सामने आ सकते है।

Related Topics

Latest News