रचना आपकी, मंच हमारा : भोपाल की माधवी रावत; अपनों को दुख, गम परायों को दिए ऐसे भी जिए तो क्या जिए .....

 

 रचना आपकी, मंच हमारा : भोपाल की माधवी रावत; अपनों को दुख, गम परायों को दिए ऐसे भी जिए तो क्या जिए .....


घबराना नहीं मुश्किलों को सुलझाना चाहिए

हो कोई भी गम बस मुस्कुराना चाहिए।

रुको मत और चलते रहो

मंजिल है दूर, बस बढ़ते रहो।

माना रास्ते में कांटे बहुत मिलेंगे

होंगे सफल वही जो कांटों की चुभन सहेंगे।

दुखों से घबराना कायरता है

जो डर जाता है, जीते जी मर जाता है।

घबराना नहीं मुश्किलों को सुलझाना चाहिए

हो कोई भी गम बस मुस्कुराना चाहिए।

नहीं ऐसी जिंदगी गम नहीं जिस में

हजारों वादे और कसमे है इसमें।

अपनों को दुख, गम परायों को दिए

ऐसे भी जिए तो क्या जिए।

चाहते हुए भी खुद का मान

मत करो किसी का अपमान।

जिंदगी बहुत हसीन है, गवाना नहीं चाहिए

गम नहीं खुशियां है, इसमें बस जीना आना चाहिए।

घबराना नहीं मुश्किलों को सुलझाना चाहिए

हो कोई भी गम बस मुस्कुराना चाहिए

बस मुस्कुराना चाहिए।।


रीवा न्यूज़ मीडिया एप पर अपनी रचनाएं प्रकाशित करने के लिए 7694943182 पर फोटो के साथ व्हाट्सएप करें या ईमेल करें rewanewsmedia544@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं। 

Related Topics

Latest News