REWA : थाना प्रभारियों के तबादले : विद्यावारिधि तिवारी को मिली चोरहटा थाने की कमान तो शिवपूजन गए बालाघाट, ओंकार तिवारी को भेजा गया पुलिस लाइन

 

REWA : थाना प्रभारियों के तबादले : विद्यावारिधि तिवारी को मिली चोरहटा थाने की कमान तो शिवपूजन गए बालाघाट, ओंकार तिवारी को भेजा गया पुलिस लाइन

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। मध्यप्रदेश में शनिवार को 27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद 35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें 14 स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। 21 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने आगामी उपचुनाव वाले जिले निवाड़ी और आलीराजपुर के कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटा दिया है। वहीं, खेल संचालक पवन जैन को डीजी होम गार्ड बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी रवि कुमार गुप्ता को खेल संचालक बनाया गया है।

27 आईएएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

बता दें, शनिवार शाम सरकार की तरफ से 27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर सूची जारी की गई। इसमें 14 जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया गया। जिले के नए पुलिस कप्तान कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे एसपी राकेश सिंह अपराध पर शिकंजा कसने नए-नए तरीकों के साथ किया काम।  

चोरहटा थाना को मिली नई कमान 

वहीं आपको बता दे की दो थाना प्रभारियों के तबादले भी किए गए हैं. जिसमे पुलिस निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को पुलिस थाना चोरहटा तो ओंकार प्रसाद तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है. रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी पुलिस निरीक्षकों का तबादला दिनांक 31 अगस्त 2021 के अनुसार मऊगंज थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी (पु.नि.) को चोरहटा थाना भेजा गया है. जबकि सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार प्रसाद तिवारी (पु.नि.) को पुलिस लाइन भेजा गया है. 

शिवपूजन मिश्रा का बालाघाट तबादला

चोरहटा थाना के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा का तबादला गत दिनों बालाघाट के लिए कर दिया गया था. उधर देर रात अधिकारियों के स्थानान्तरण सूची के अनुसार रीवा एसपी राकेश कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. 


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News