MP : नासिक से इंदौर आ रही बस ब्रिज पर रेलिंग से टकराकर पलटी : 11 यात्रियों को आई मामूली चोट जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल

 

MP : नासिक से इंदौर आ रही बस ब्रिज पर रेलिंग से टकराकर पलटी : 11 यात्रियों को आई  मामूली चोट जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल

गुरुवार सुबह नासिक से इंदौर आ रही बस मानपुर थाना क्षेत्र के जानापाव कुटी के ब्रिज पर रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं। 11 यात्रियों को मामूली चोट आई है। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया के अनुसार घटना सुबह 5:30 बजे की है। सिटी लिंक ट्रैवल्स इंदौर की बस (MP-41-MN-0999) नासिक से इंदौर आ रही थी। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर बस को स्पीड में दौड़ा रहा था। इस वजह से जानापाव के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सिटी लिंक ट्रैवल्स के मालिक नासिर खान के मुताबिक सुबह उन्हें हादसे की जानकारी मिली। SDOP विनोद शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जानापाव कुटी ब्रिज पर एक खराब ट्रक खड़ा था, जिसे बचाने में बस रेलिंग से टकराकर पलट गई। सभी घायलों को मानपुर के स्वास्थ्य केंद्र के बाद महू-इंदौर रेफर किया गया है। SDOP के अनुसार ब्रिज पर रेलिंग नहीं होती तो बस ब्रिज से नीचे आ गिरती और बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे में ये घायल हुए

11 लोगों को साधारण और 9 लोगों को गंभीर चोट लगी। इनमें इंदौर के भी लोग शामिल हैं। हादसे में पाठन सेवक निवासी नासिक, साहेब शेख निवासी सदर, फरहान शेख निवासी सदर, निलेश देवरे निवासी नासिक, बलविंदर सिंह निवासी हरियाणा, संदीप पाटील निवासी धुलिया, जगन्नाथ जाधव निवासी नासिक, साहिबा खान निवासी जलगांव, गोपाल निवासी हैदराबाद के अलावा इंदौर की 22 वर्षीय श्रुति पिता सूर्यनारायण पाल निवासी रंगवासा और 55 वर्षीय सुमन पति रमेश देशमुख निवासी संगम नगर को चोट लगी।

वहीं, संजू पिता दर्शन आलोदिया निवासी रोबोट चौराहा और ओपी पिता मनोहर यादव निवासी एयरपोर्ट कॉलोनी को गंभीर चोट के बाद मानपुर सीएचसी रेफर किया गया। संजू, ओपी यादव के अलावा धीरज माखना निवासी धुलिया, शाहनवाज अहमद निवासी जयपुर, संतोष कामनकर निवासी नासिक, कल्पना पाटील निवासी नासिक, मोनिका कामनकर निवासी नासिक, शांताराम वाघुल निवासी बड़ा नासिक और संगीता पति शांताराम निवासी महाराष्ट्र को गंभीर चोट आई।

Related Topics

Latest News