REWA : साइकिल यात्रा का समापन : CM शिवराज ने देवतालाब में की कई घोषणाएं, सरदार पटेल के नाम से खुलेगा कॉलेज

 

REWA : साइकिल यात्रा का समापन : CM शिवराज ने देवतालाब में की कई घोषणाएं, सरदार पटेल के नाम से खुलेगा कॉलेज

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा स्थित देवतालाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा क्षेत्र में निकाली गई साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर पहुंचे सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने देंगे।

REWA : साइकिल यात्रा का समापन : CM शिवराज ने देवतालाब में की कई घोषणाएं, सरदार पटेल के नाम से खुलेगा कॉलेज


सीएम की प्रमुख घोषणाएं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, देवतालाब के कालेज का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर होग। देवतालाब को नगर परिषद बनाया जाएगा। यहां तहसील मुख्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक सीएम राइज स्कूल खुलेगा, यहां पढ़ने वाले बच्चों को उनके गावं तक बस लेने जाएगी। देवतालाब में सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में पांच से दस हजार तक बच्चे पढ़ेंगे।

REWA : साइकिल यात्रा का समापन : CM शिवराज ने देवतालाब में की कई घोषणाएं, सरदार पटेल के नाम से खुलेगा कॉलेज

ये भी खास

-बहुती और सीतापुर में पुलिस चौकी बनेगी।

-देवतालाब के शिवमंदिर की जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक योजना बनाई जाएगी।

-नईगढ़ी क्षेत्र में सोलर पॉवर प्लांट की तैयारी करने के निर्देश। गौ अभयारण्य की भी व्यवस्था होगी।

-शहीद दीपक सिंह गहरवार के नाम पर रायपुर से सीतापुर सड़क का नामकरण किया जाएगा।


Related Topics

Latest News