MP : सावधान; ऑनलाइन सेंटर वाले बना रहे फर्जी आयुष्मान कार्ड , 30 दिन में 12,407 फर्जी कार्ड हुए निरस्त : जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र में भी फर्जीवाड़ा

 

MP : सावधान; ऑनलाइन सेंटर वाले बना रहे फर्जी आयुष्मान कार्ड , 30 दिन में 12,407 फर्जी कार्ड हुए निरस्त : जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र में भी फर्जीवाड़ा

जिले में 12,407 फर्जी आयुष्मान कार्ड 30 दिन में निरस्त हो चुके हैं। जेएएच में एक दलाल से जब्त 34 कार्ड भी भोपाल जांच के लिए भेजे गए थे। इन्हें भी निरस्त करने का निर्णय हो चुका है। शहर में इन दिनों कुछ ऑनलाइन सुविधा देने वाले सेंटरों पर फर्जी आधार, वोटर कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्रों की तरह अब आयुष्मान कार्ड भी बनने लगे हैं।

इसी को देखते हुए एक सप्ताह पहले ग्वालियर आए आयुष्मान निरामय भारत के सीईओ अनुराग चौधरी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के खिलाफ जिलाबदर और जेल भेजे जाने की कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। प्रदेश में कुछ दिन पहले 1 लाख 45 हजार 258 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक ग्वालियर जिले के हैं। जेएएच में पकड़े गए कृष्णा कुशवाह से जब्त 34 मूल आयुष्मान कार्ड व एक फोटो कॉपी को लेकर पुलिस ने विभाग से रिपोर्ट मांगी है।

यहां भी गड़बड़ी: जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र में भी फर्जीवाड़ा

आयुष्मान कार्ड की तरह कुछ दिन पहले मुरार अस्पताल की आईडी से जारी 51 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र भी फर्जी मिले थे। इन्हें किसी शरारती व्यक्ति ने मुरार अस्पताल की आईडी हैक कर जारी किया था। इसके बाद सिविल सर्जन ने सारे 51 प्रमाण पत्र पुलिस को भेजकर उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया जिनके नाम पर प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। अभी तक जिले में 12,407 आयुष्मान कार्ड निरस्त हो चुके हैं। सीईओ ने कुछ दिन पहले समीक्षा कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। - डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, नोडल अधिकारी आयुष्मान

Related Topics

Latest News