MP : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : भोपाल-सिंगरौली और हावड़ा-भोपाल की 20 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाली ट्रीप निरस्त

 

MP : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : भोपाल-सिंगरौली और हावड़ा-भोपाल की 20 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाली ट्रीप निरस्त

भोपाल से सिंगरौली और हावड़ा (कोलकाता) सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। रेलवे ने भोपाल-सिंगरौली और हावड़ा-भोपाल की 20 से 27 अक्टूबर के बीच होने वाली ट्रीप निरस्त कर दी है। मध्यप्रदेश के पॉवर हाउसों (बिजली घरों) में कोयले की सप्लाई की वजह से रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों का लोड ज्यादा है। इसके चलते उक्त ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त किया गया है।

भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल को 20 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर और गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल को 21 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को हावड़ा से 25 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भोपाल स्टेशन से 27 अक्टूबर को निरस्त किया गया है।

Related Topics

Latest News