कंगना का जया बच्चन पर वार : कहा; जया बच्चन कहां हो?? शाहरूख के बेटे ने जो कुकर्म किया उसे थाली में छेद कहेंगे या नही?

 

कंगना का जया बच्चन पर वार : कहा; जया बच्चन कहां हो?? शाहरूख के बेटे ने जो कुकर्म किया उसे थाली में छेद कहेंगे या नही?

शाहरुख के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद कंगना रनोट हर बार की तरह बॉलीवुड पर हमलावर हुई हैं। लेकिन इस बार निशाना बिग बी की पत्नी और सांसद जया बच्चन हैं। कंगना ने जया बच्चन से सोशल मीडिया के जरिए सवाल किया है कि शाहरुख के बेटे ने जो कुकर्म किया उसे थाली में छेद कहेंगे या नहीं। शाहरुख खान का बेटा ही नशेमें धुत्त पकड़ा गया है तब जया मौन क्यों हैं।

साल भर पहले ​​​​​कंगना ने बॉलीवुड को कहा था गटर

इससे पहले 26 अगस्त 2020 को किए एक ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड को गटर बताया था और प्रधानमंत्री से इसे साफ करने की गुहार लगाई थी। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था, 'अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में घुसता है, कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर खून की जांच की जाती है तो कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आएंगे। उम्मीद है प्रधानमंत्री कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत उस गटर को भी साफ करेंगे जिसे बॉलीवुड कहा जाता है।'

जया ने कंगना पर साधा था निशाना

जया बच्चन ने राज्यसभा में नाम लिए बिना कंगना रनोट और रवि किशन पर निशाना साधा था। उन्होंने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड को बदनाम किए जाने और उसे गटर बताए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, 'जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।'

जया ने आगे कहा था, 'सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ खड़े रहना चाहिए। क्योंकि ये इंडस्ट्री हमेशा सरकार की मदद के लिए आगे आती है, सरकार जो भी अच्छे काम करती है, इंडस्ट्री के लोग इस बारे में बात करते हैं, उनकी मदद करते हैं। अगर कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो ये लोग आकर पैसा देता हैं, अपनी सेवाएं देते हैं। ये बहुत बहुत जरूरी है कि सरकार इस इंडस्ट्री की मदद करे और इसकी हत्या ना करें।'

'सिर्फ कुछ लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को बर्बाद नहीं कर सकते। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस इंडस्ट्री का नाम, सम्मान और मान्यता है। कल मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, मैं उनका नाम नहीं लूंगी, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार से सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'

Related Topics

Latest News