सतना के रैगांव उपचुनाव में अब तक 44.18 फीसद मतदान : युवा मतदाताओं में दिखा गजब का उत्‍साह

 

सतना के रैगांव उपचुनाव में अब तक 44.18 फीसद मतदान : युवा मतदाताओं में दिखा गजब का उत्‍साह

सतना। सतना जिले के रैगांव विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान 16 प्रत्याशियों के भाग्य को दो लाख से अधिक मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे। इसके लिए 313 मतदान केंद्र बनाए गए थे जहां आज मतदान हो रहा है। पहले घंटे में मतदान केंद्रों में कम ही संख्‍या में मतदाता पहुंचे। हालांकि 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलने लगी थी। इस दौरान युवा मतदाताओं में गजब का उत्‍साह देखने मिल रहा है। सुबह 7 से 9 बजे तक 13.74 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का मतदान फीसद 33.20 हो गया है। दोपहर 1 बजे तक 44.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें 44.82 फीसद पुरुष और 44.18 फीसद महिलाओं ने मतदान किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 6 हजार 910 है। जिनमें 1 लाख 9 हजार 750 पुरुष और 97 हजार 160 महिलाएं हैं। पूर्व के 265 और नए 48 सहायक केंद्र मिलाकर कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

सतना के रैगांव उपचुनाव में अब तक 44.18 फीसद मतदान : युवा मतदाताओं में दिखा गजब का उत्‍साह

कुल 241 लोकेशन पर स्थापित 313 मतदान केंद्रों में से 135 दूरस्थ या अन्य कारणों से क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है। रैगांव विधानसभा में कोई भी मतदान केंद्र शैडो एरिया अथवा वर्नरेबल एरिया में नहीं हैं। मुख्यतः तीन थाना क्षेत्र में समाहित इन मतदान केंद्रों के लिए 92 रूट और 44 सेक्टर बनाए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व सहित 391 मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदाताओं को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए सभी 313 मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, छाया, फर्नीचर, टॉयलेट, विद्युत की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग वोटर्स के लिए दो-दो व्हीलचेयर भी रखी गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में ईडीसी और कोविड सस्पेक्ट कोई मतदाता नहीं है।

सतना के रैगांव उपचुनाव में अब तक 44.18 फीसद मतदान : युवा मतदाताओं में दिखा गजब का उत्‍साह

व्यंकट क्रमांक-1 में स्ट्रांग रूम: मतगणना और स्ट्रांग रूम के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 को चयनित किया है। यहां मतगणना के लिए 3 कक्ष और स्ट्रांग रूम के लिए पांच कक्षों में व्यवस्था की गई है।

हर मतदान केंद्र में दो-दो यूनिट: ईवीएम से हो रहे मतदान को देखते हुए 50 प्रतिशत रिजर्व सहित 470 वीवीपैट मशीनों को रखा गया है। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण हर मतदान केंद्र में दो-दो बैलेट यूनिट रखी गई हैं।

ये 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में: रैगांव विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिसमें से राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी एड. पुष्पेंद्र बागरी ने बीच चुनाव मैदान में भी भाजपा का दामन थाम पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। जबकि वर्तमान में भी चुनाव मैदान में कल्पना वर्मा (कांग्रेस), प्रतिमा बागरी (भाजपा), उपेंद्र दहायत (शिवसेना), धीरेंद्र सिंह धीरू (समाजवादी पार्टी), नंद किशोर प्रजापति (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), एड. पुष्पेंद्र बागरी (राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी), राजाभाइया कोरी (सैनिक समाज पार्टी) ,कल्पना वर्मा (निर्दलीय), दद्दू प्रसाद अहिरवार (निर्दलीय), बच्चा सिसोदिया (निर्दलीय), बाल गोविंद चौधरी (निर्दलीय), डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा (निर्दलीय), राजेन्द्र डोहर (निर्दलीय), राजेश कुमार सूर्यवंशी (निर्दलीय), राम गरीब चौधरी (निर्दलीय), रामनरेश चौधरी (निर्दलीय) शामिल हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो नवंबर को मतगणना के बाद आएगा।

पुलिस की व्यवस्था तगड़ी: रैगांव विधानसभा क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश सहित पन्ना से लगे हुए होने के कारण और कुछ क्षेत्र डकैत प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण सुरक्षा भी तगड़ी की गई है। मतदान को सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र से जहां पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसएफ और सीआरपीएफ की एक एक कंपनियां भी भेजी गई हैं। इसके साथ ही मप्र पुलिस बल के लगभग 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र सहित विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश और बाहर जाने वाली सीमाओं में भी सुरक्षा बल तैनात है।

लाइव अपडेट-

- कलेक्‍टर अजय कटेसरिया व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर शर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

- झाली मतदान केंद्र में कांग्रेस प्रत्‍याशी के थैले मिलने पर पुलिस अधिकारी ने फटकारा, किए जब्‍त।

- रैगांव विधानसभा के कोठी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 210, 211, 212 और 213 में तकनीकी कारणों से मशीन में खराबी आने के कारण लगभग आधा घंटे देर से शुरू हुआ मतदान।

- रैगांव विधानसभा उप निर्वाचन में खम्हरिया निवासी 85 वर्षीय सम्पतिया त्रिपाठी ने अपने पुत्र अनंत नारायण के साथ शासकिय माध्यमिक शाला खम्हरिया मतदान केंद्र क्र- 245 में पहुंचकर किया मतदान।

- मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी, हर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे पुलिस अधिकारी, संदिग्धों की जेब की हो रही तलाशी। मोबाइल लेकर आने वालों को मतदान केंद्र के बाहर ही रोका जा रहा।

- मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी। संदिग्धों की जेब की हो रही तलाशी। मोबाइल लेकर आने वालों को मतदान केंद्र के बाहर ही रोका जा रहा।

- मतदान केंद्र शास. प्राथमिक शाला उमरी में पीपीई किट में नजर आए सभी मतदान कर्मी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मतदान कर्मियों की इस पहल को सराहा।

- जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बठिया कला मतदान केंद्र 265 के निरीक्षण के दौरान समीप रेलवे लाइन अंडर पास पर वोटरों को ढोते हुए दो वाहन जब्‍त कर लिए हैं।

Related Topics

Latest News