MP : 'हां मैं एक्टर हूं, मोदी जी डायरेक्टर' : पढ़िए क्या है राजनीती गलियारे का माहोल ....

 

MP : 'हां मैं एक्टर हूं, मोदी जी डायरेक्टर' : पढ़िए क्या है राजनीती गलियारे का माहोल  ....

खंडवा. मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश का चुनावी पारा भी बढ़ता जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच वार-पलटवार भी तेज हो गए हैं। प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार जनसभाएं करते हुए एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को खंडवा में कमलनाथ ने जनसभा के दौरान सीएम शिवराज को एक्टर और पीएम मोदी को डायरेक्टर कह डाला था। इसपर पलटवार करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान कहा कि, 'हां...मैं एक्टर हूं और मोदी जी डायरेक्टर हैं।'

हां, मैं एक्टर हूंः सीएम शिवराज

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंधाना विधानसभा क्षेत्र के सिंगोट और छैगांव माखन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां शिवराज ने कमलनाथ की एक्टर वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'कमलनाथ आजकल गर्म नजर आ रहे हैं। लेकिन, जब सीएम थे, तो कहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है। कमलनाथ मुझे एक्टर और प्रधानमंत्री को डायरेक्टर कहते हैं। हां, मैं एक्टर हूं. मैं पूरे निमाड़ क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाएं लेकर आ रहा हूं। मोदी जी डायरेक्टर हैं। हमारा डायरेक्टर दुश्मनों की सीमा में घुसकर एयरस्ट्राइक करता है। वो छोटे किसानों को भी 6 हजार रुपए पहुंचा रहे हैं। मैं एक्टर हूं, मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़े, 23 तारीख को फिर डालूंगा। लेकिन, कांग्रेस इसका भी विरोध करेगी।'

मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं

कमलनाथ ने शिवराज सिंह को घोषणाएं करने वाला नेता बताया था, जिसपर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कमलनाथ जी मैं तो नारियल लेकर घूमता हूं और नारियल फोड़ता हूं, लेकिन आपकी तो किस्मत ही फूटी है।' शिवराज सिंह ने जनता से सवाल किया कि, कमलनाथ तो रोते रहते थे, आप ही बताओ क्या रौतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता है?

कमलनाथ ने साधा था सीएम शिवराज पर निशाना

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को खंडवा जिले की एक चुनावी सभा के दौरान सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए उन्हें फिल्म एक्टर बताया था। साथ ही, ये भी कहा था कि, उन्हें मुंबई चले जाना चाहिए। इस दौरान कमलनाथ ने पीएम मोदी को डायरेक्टर कहा था, तो वहीं, सीएम शिवराज को एक्टर।

Related Topics

Latest News