यात्रियों की सुविधा को देखते विशेष ट्रेन की सौगात : 12 नवंबर से शुरू होगी मैसूर से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

 

यात्रियों की सुविधा को देखते विशेष ट्रेन की सौगात : 12 नवंबर से शुरू होगी मैसूर से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

भोपाल के रेल यात्रियों को एक विशेष ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूर से हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर से शुरू होगी। यह भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशन पर रुकेगी। मैसूर से यह हर शुक्रवार और हजरत निजामुद्दीन से हर सोमवार रहेगी।

1.

गाड़ी संख्या : 06215

ट्रेन का नाम : मैसूर-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 12 नवंबर, हर शुक्रवार

प्रारंभिक स्टेशन : मैसूर स्टेशन

समय : रात 8.10

2.

गाड़ी संख्या : 06216

ट्रेन का नाम : हजरत निजामुद्दीन-मैसूर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 15 नवंबर, हर सोमवार

प्रारंभिक स्टेशन : हजरत निजामुद्दीन स्टेशन

समय : सुबह 5.10 बजे

स्टाॅप : यह ट्रेन हसन, अरसीकेरे, विरुर, देवनगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हावेरी , करजगी, हुबली, धारवाड़, बेलगाम, मिरज, सांगली, कराड, सतारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, अगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं पलवल स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Topics

Latest News