REWA : CEO जिला पंचायत की बड़ी कार्यवाही : PM आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले 21 उपयंत्री और 23 पंचायत समन्वयक को थमाया नोटिस

 

REWA : CEO जिला पंचायत की बड़ी कार्यवाही : PM आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले  21 उपयंत्री और 23 पंचायत समन्वयक को थमाया नोटिस

रीवा जिला पंचायत CEO ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। CEO स्वप्निल वानखडे ने योजना में धीमी प्रगति पर 21 उपयंत्री और 23 पंचायत समन्वयक को 7 दिवस के मानदेय काटने का नोटिस थमाया है। कडा रूख दिखाते हुए CEO ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों का सपना है। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी को अपनी जिम्मेदारी से काम करना होगा।

निर्देश का नहीं किया पालन

बता दें कि पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सीएफटी प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी और उपयंत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन आपेक्षित प्रगति नहीं दिखी। साथ ही निर्देशों का पालन समय सीमा में न किये जाने पर मंगलवार को उपस्थति होकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था। लेकिन समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किये जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

इन्होंने नहीं दायित्वों को निवर्हन

जिन पंचायत समन्वयक अधिकारी व उपयंत्रियों में कार्रवाई की गई है। उनमे एलबी सिंह, राजेश तिवारी जनपद गंगेव, तुलसीदास तिवारी, राजेन्द्रल प्रसाद पाण्डेय, नागेश्वर जैसवाल जनपद जवा, अंतिमेश उपाध्यााय, रामकुमार जैसवाल जनपद त्योंथर, गंगा द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी जनपद मऊगंज, भानुप्रताप सिंह, जगदीश सिहं, रामसजीवन भास्कंर, जनपद रायपुर कर्चुलियान, बाबूलाल कोल जनपद हनुमना, राधवेन्द्रं मिश्रा, चन्द्रंमणि मिश्रा, लालमणि प्रजापति, विषेश्वलर वर्मा जनपद सिरमौर, शिवकुमार साकेत, सुधीर तिवारी, कमलेश्विर सिंह, नागेन्द्रत सिंह जनपद रीवा, पन्ना लाल साकेत, जोखूलाल साकेत जनपद नईगढी का नाम शामिल है।

इन उपयंत्री के नाम शामिल

उपयंत्री श्रद्धा श्रीवास्तव, ददन पाठक, डोमनिक कुजूर जनपद गंगेव, सुरेर्न्द्मिश्रा, जयशंकर पटेल जनपद जवा, प्रतीक मिश्रा, हरिदर्शन पटेल जनपद त्योंथर, अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रवीण श्रीवास्तव जनपद मऊगंज, अशोक शुक्ला, प्रतापवर्धन सिहं, सोनल तिवारी जनपद रायपुर कर्चुलियान, डीके मिश्रा, बैकुन्ठश शुक्ला जनपद हनुमना, राजेश पाण्डेय, अरूण मिश्रा जनपद सिरमौर, एलके तिवारी, स्मिता तिवारी जनपद रीवा, संध्या मिश्रा, दीपक शर्मा, हरीश शर्मा जनपद नईगढी आदि के खिलाफ CEO ने कार्रवाई की है।

Related Topics

Latest News