MP : आम जनता को मिली बड़ी राहत : पेट्रोल और डीजल की कीमत में 12 से 17 रुपए तक की गिरावट, पेट्रोल 107.75 तो डीजल 91.36 रुपए पर पहुँचा

 

MP : आम जनता को मिली बड़ी राहत : पेट्रोल और डीजल की कीमत में 12 से 17 रुपए तक की गिरावट, पेट्रोल 107.75 तो डीजल 91.36 रुपए पर पहुँचा

आग बरसाते पेट्रोल-डीजल पर आम लोगों को गुरुवार के बाद शुक्रवार को फिर राहत मिली है। केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद एमपी सरकार के भी राहत देने से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 12 से 17 रुपए तक की गिरावट आई है। केंद्र की छूट के बाद लोग यहां राज्य सरकार से भी राहत देने की मांग कर रहे थे।

पेट्रो उत्पाद पर छूट से बीते दो दिनों में लोगों को खासा फायदा मिला है। दो दिनों में कीमतें घटकर पेट्रोल 107.75 रुपए और डीजल 91.36 रुपए पर पहुंच गया है। इसके पहले दोनों उत्पादों की कीमतें 100 के पार पहुंच गई थी।

100 पर डीजल नीचे उतरा

बैतूल में पिछले बुधवार तक पेट्रोल 119.37 के उच्च स्तर पर था। गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद इसकी कीमत 113.10 हो गई थी। एमपी सरकार के ऐलान और छूट के बाद अब यह 107.75 पर पहुंच गया है। यानी बीते तीन दिन में इसकी कीमतों में 11.62 पैसे की कमी आई है।

इसी तरह डीजल जहां बुधवार तक 108.37 के उच्च स्तर पर था। वह गुरुवार को यह 95 रुपए 21 पैसे पर आ गया था। एमपी सरकार की छूट के बाद इसकी कीमत अब 91 रुपए 36 पैसे पर पहुंच गई है। इसमें पेट्रोल पर केंद्र सरकार की छूट का हिस्सा 6 रुपए 27 पैसे शामिल है, जबकि एमपी सरकार का हिस्सा 5.35 है। इसी तरह डीजल पर केंद्र की छूट 13.21 है, जबकि एमपी सरकार की छूट का हिस्सा 3 रुपए 85 पैसे है।

Related Topics

Latest News