यात्रीगण कृपया ध्यान दें : देश की सभी ट्रेन में 15 नवंबर से जनरल बोगी में आरक्षण ख़त्म, अब पूर्व की तरह सामान्य टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा

 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : देश की सभी ट्रेन में 15 नवंबर से जनरल बोगी में आरक्षण ख़त्म, अब पूर्व की तरह सामान्य टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा

Indian Railway ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना के चलते स्पेशल के रुप में चल रही सभी यात्री ट्रेनें को पूर्व के नंबर से चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे इस निर्णय को IRCTC 15 नवंबर से लागू करेगा। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि जनरल बोगी में अब तक जो आरक्षण करवाकर यात्रा करनी होती है, उसकी जरुरत नहीं होगी व यात्री पूर्व की तरह सामान्य टिकट लेकर बगैर आरक्षण जनरल बोगी में यात्रा कर सकेगा।

रेलवे ने मार्च 2020 में कोरोना के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए सभी यात्री ट्रेन को बंद कर दिया था। इसके बाद मई - जून में जब कुछ यात्री ट्रेन को चलाना शुरू किया तो इनको विशेष नंबर से चलाया गया। इसके दौरान रेलवे ने इन ट्रेन को स्पेशल ट्रेन कहा। 2021 में रेलवे ने कोरोना संक्रमण जब कम हुआ तो करीब सभी यात्री ट्रेन को शुरू कर दिया, लेकिन उनके साथ स्पेशल टेग जारी रखा। इससे सबसे बड़ी परेशानी यह आई कि सामान्य बोगी में भी यात्री को आरक्षण करवाकर यात्रा करने की मजबूरी हुई।

अब इन ट्रेन पर मिलेगा लाभ

पश्चिम रेलवे ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार अब रतलाम के यात्री 15 नवंबर से स्टेशन से निकलने वाली या यहां से चलने वाली यात्री ट्रेन के सामान्य बोगी में बगैर आरक्षण यात्रा कर सकेंगे। जिन ट्रेन में यात्रियों को लाभ मिलेगा उनमे इंदौर मुंबई इंदौर दुरंतो ट्रेन, मुंबई अमृतसर गोल्डन टेंपलमेल, अमृतसर मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सपे्रस, मुंबई निजामुद्ीन गरीब रथ, इंदौर नागपुर इंदौर एक्सपे्रस, अहमदाबाद निजामुद्ीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सपे्रस, डॉ. अंबेडकर नगर महू श्री वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस, डॉ. अंबेडकर नगर महू नागपुर, गांधीनगर हावड़ा गांधीनगर, अहमदाबाद पटना अहमदाबाद, मुंबई नई दिल्ली मुंबई राजधानी एक्सपे्रस, मुंबई निजामुद्ीन मुंबई अगस्त क्रांति एक्सपे्रस, जयपुर मुंबई जयपुर एक्सपे्रस, इंदौर मुंबई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सपे्रस, लखनऊ बांद्रा लखनऊ, गाजीपुर बांद्रा गाजीपुर, सूरत मुजफ्फरपुर सूरत, बांद्रा गौरखपुर बांद्रा, यशवंतपुर डॉ. अंबेडकर नगर यशवंतपुर, कामाख्या एक्सपे्रस, इंदौर चंड़ीगढ़ इंदौर, इंदौर गांधीधाम इंदौर, इंदौर राजेंद्र नगर इंदौर, इंदौर लिंगमपल्ली इंदौर हमसफर एक्सपे्रस, इंदौर पुरी इंदौर, इंदौर वेरावल इंदौर, भोपाल डॉ. अंबेडकर नगर भोपाल, इंदौर अमृतसर इंदौर, इंदौर कोचुवली इंदौर, रतलाम भिलवाड़ा रतलाम सहित अन्य ट्रेन शामिल है।

कई ट्रेन में मिलेगा लाभ

रेल मंत्रालय के निर्णय के बाद आगामी १५ नवंबर से रेल मंडल में चलने वाली करीब सभी प्रमुख यात्री ट्रेन के सामान्य बोगी में आरक्षण करके यात्रा की जरुरत नहीं रहेगी। यात्री सामान्य टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। यह निर्णय 14 - 15 नवंबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा।

- विनीत गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक

Related Topics

Latest News