MP में शिवराज का ऐलान : बोले; मुंबई की तर्ज पर अब भोपाल और इंदौर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी

 

MP में शिवराज का ऐलान : बोले; मुंबई की तर्ज पर अब भोपाल और इंदौर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी

मुंबई की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है, हालांकि इस सिस्टम को लेकर पिछले 10 साल से बात चल रही थी। सरकार ने इसे पहले भी लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन IAS लॉबी के विरोध के बाद सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था।

वर्तमान में पुलिस अधीक्षक को प्रशासनिक सेटअप में कलेक्टर के मातहत काम करना पड़ता है। IAS लॉबी अपने महत्व को बरकरार रखने की हिमायती थी। बता दें कि अपराधों पर नकेल के लिए बेहतर पुलिस प्रणाली माना जाता है। ज्यादातर महानगरों में यही सिस्टम लागू है। इससे फायदा यह होगा कि पुलिस के पास अपराध नियंत्रण के ज्यादा अधिकार और प्रभावी तंत्र होगा।

झोपड़ी में जिंदा जला आदिवासी

ग्वालियर में झोपड़ी में आग लगने से एक आदिवासी की जलकर मौत हो गई। बिजली के तार से झोंपड़ी की घास में आग लगना बताया जा रहा है। देर रात डबरा देहात के सलवाईं गांव के झंडा का पुरा में बिजली हुआ हादसा। सोते समय शिवचरण आदिवासी की मौत हो गई। डबरा देहात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे । दमकल दस्ता पहुंचा तो बुझाई आग।

Related Topics

Latest News