REWA : गांव से शहर तक टीकाकरण अभियान जारी : जिले में वैक्सीन का आंकड़ा पहुँचा 25 लाख पार : 94 प्रतिशत को फस्ट तो 49 फीसदी को लगा दूसरा डोज

 

REWA : गांव से शहर तक टीकाकरण अभियान जारी : जिले में वैक्सीन का आंकड़ा पहुँचा 25 लाख पार : 94 प्रतिशत को फस्ट तो 49 फीसदी को लगा दूसरा डोज

जानलेवा हो चुके कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को सुरक्षित करने के लिए रीवा जिले में गांव से लेकर शहर तक टीकाकरण अभियान जारी है। विभिन्न कोविड महाअभियानों के माध्यम से रीवा जिले में वैक्सीन का आंकड़ा 25 लाख पार पहुंच चुका है। जिसमे 18 वर्ष से अधिक आयु को 1762818 को प्रथम डोज लग चुकी है। जो लक्ष्य का 94 प्रतिशत है। जबकि 867139 लोगों को दोनों डोज लग चुके है। जो कि लक्ष्य का 49 प्रतिशत है।

ब्लॉक बार फर्स्ट डोज के आंकड़े

सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि 17 नवंबर की स्थिति में रीवा जिले में गंगेव ब्लॉक में 160771, हनुमना ब्लॉक में 164537, जवा ब्लॉक में 161187, मऊगंज ब्लॉक में 138195, नईगढ़ी ब्लॉक में 113358 व्यक्तियों को प्रथम डोज लग चुके हैं। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान में 152997, सिरमौर में 187544, गोविंदगढ़ में 139748, त्योंथर में 159192, रीवा नगर निगम क्षेत्र में 275107 को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।

ब्लॉक बार सेकंड डोज के आंकड़े

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गंगेव ब्लॉक में 82059, हनुमना ब्लॉक में 70810, जवा में 7295, मऊगंज ब्लॉक में 78216, नईगढ़ी में 54836 व्यक्तियों को दूसरा डोज चल चुका है। इसी तरह रायपुर कर्चुलियान में 78408, सिरमौर में 98465, गोविंदगढ़ में 67201, त्योंथर में 75563, रीवा नगर निगम क्षेत्र में 189486 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Related Topics

Latest News