GOOD NEWS : यात्रीगण ध्यान दें : भोपाल और रानी कमलापति समेत सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के दाम हुए 10 रुपए

 

GOOD NEWS : यात्रीगण ध्यान दें : भोपाल और रानी कमलापति समेत सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के दाम हुए 10 रुपए

भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल रेल मंडल के भोपाल और रानी कमलापति समेत सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के दाम कम कर दिए हैं। अब प्लेटफार्म के लिए सिर्फ 10 रुपए देने होंगे। यानी शुक्रवार से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आधी ही कीमत चुकाना होगा। अभी तक भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन समेत कुछ स्टेशनों पर यह 20 रुपए प्रति व्यक्ति लिया जा रहा था।

दूसरी बार घटाया

कोरोना के दौरान प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए भोपाल मंडल के स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया था। इसे करीब 9 महीने पहले घटाकर 20 रुपए किया गया था। अब इसे फिर से घटाया गया है।

यहां के लोगों को फायदा

भोपाल, रानी कमलापति, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना व शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म टिकट की कीमत अभी तक 20 रुपए थी। इसके अलावा मंडल के शेष सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए ही था। अभी मंडल के सभी स्टेशनों पर यह एक समान हो गया है।

Related Topics

Latest News