LIVE BREAKING : 15 नवंबर 2021 के मुख्य खबर और समाचार : आज PM मोदी हबीबगंज में वर्ल्ड क्लास निजी रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

 

LIVE BREAKING : 15 नवंबर 2021 के मुख्य खबर और समाचार : आज PM मोदी हबीबगंज में वर्ल्ड क्लास निजी रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

आज दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इसके अलावा आज पीएम मोदी हबीबगंज में वर्ल्ड क्लास निजी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. वहीं काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. यह मूर्ति कनाडा से 100 साल बाद भारत वापस आई है. इसके अलावा बाकी बड़ी खबरें भी आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:15 AM

(एक मिनट पहले)

SC में बोली केजरीवाल सरकार- लॉकडाउन लगे तो केवल दिल्ली नहीं पूरे NCR में लगे

राजधानी दिल्ली में दम घोंट रहे प्रदूषण के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने एक एफिडेविट दायर किया है. इसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि वह दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को तैयार है, लेकिन यह कारगर तब ही होगा जब इसे पूरे NCR में लागू किया जाए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:21 AM

(55 मिनट पहले)

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा बिरसा मुंडा का जन्म दिवस

बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने इसका ऐलान किया. मोदी बोले कि आजादी के इस अमृतकाल में देश ने तय किया है कि भारत की जनजातीय परंपराओं को, शौर्य गाथाओं को देश अब और भी भव्य पहचान देगा. इसी क्रम में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है कि आज से हर वर्ष देश 15 नवंबर यानी बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगा.

LIVE BREAKING : 15 नवंबर 2021 के मुख्य खबर और समाचार : आज PM मोदी हबीबगंज में वर्ल्ड क्लास निजी रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

9:54 AM

(एक घंटा पहले)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,229 नए मामले, 125 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए, 11,926 रिकवरी हुईं और 125 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,44,47,536

सक्रिय मामले: 1,34,096

कुल रिकवरी: 3,38,49,785

कुल मौतें: 4,63,655

कुल वैक्सीनेशन: 1,12,34,30,478

9:16 AM

(2 घंटे पहले)

गुजरात में पकड़ी गई 120 किलोग्राम ड्रग्स

गुजराज में ATS ने करीब 120 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है. इसपर सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी दी.

8:47 AM

(2 घंटे पहले)

आजम खान से जुड़े मामले पर आज सुनवाई

आजम खान आज कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे. सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से जुड़े जल निगम भर्ती घोटाले में आज सुनवाई होगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)

8:24 AM

(2 घंटे पहले)

JNU में फिर विवाद, ABVP- AISA कार्यकर्ता आमने-सामने

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर ABVP और लेफ्ट समर्थक AISA छात्र संगठन के गुटों के बीच टकराव हुआ है. ABVP ने आरोप लगाया है की जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान AISA से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की. (अरविंद ओझा)

7:52 AM

(3 घंटे पहले)

Babasaheb Purandare dead: बाबासाहेब पुरंदरे का निधन

प्रसिद्ध इतिहासकार, पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे का निधन हो गया है. वह 99 साल के थे. पुणे में उन्होंने अंतिम सांस ली.

7:48 AM

(3 घंटे पहले)

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा आज भी बेहद खराब, AQI 318 पर

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 है.

Related Topics

Latest News