REWA : टीकाकरण विशेष महाअभियान : 18+ वालों को 95% फस्ट डोज तो 75% लगा सेकंड डोज

 

REWA : टीकाकरण विशेष महाअभियान : 18+ वालों को 95% फस्ट डोज तो 75% लगा सेकंड डोज

कोविड की तीसरी लहर को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार कोरोना सुरक्षा कवच पर विशेष जोर दे रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ​यदि लापरवाही दिखी तो तीसरी लहर आएगी। साथ ही लोगों की जान जोखिम में पड़ जाएगी। वहीं वैज्ञानिकों का दावा है कि शत-प्रतिशत टीकाकरण से ही देश को बचाया जा सकता है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही सबसे बड़ा शस्त्र है।

बता दें कि 18+ वालों को 95 प्रतिशत फस्ट डोज लग चुका है। वहीं 75 प्रतिशत टीकाकरण की सेकंड डोज ले चुके है। जबकि जिले 79693 लोग ऐसे है जिनका दूसरा डोज ड्यू हो चुका है। फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है। ऐसे में अब टीकाकरण विशेष महाअभियान के माध्यम से 25 दिसंबर तक 3.50 लाख लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

16 दिसंबर को चल रहा टीकाकरण विशेष महाअभियान

प्रदेश सरकार के​ निर्देश पर 16 दिसंबर को विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन रीवा जिले में किया जा रहा है। यहां 400 सेंटरों में वैक्सीनेशन की फस्ट व सेकंड डोज लग रही है। दावा है कि जिन हितग्राहियों को 24 सितंबर के पूर्व कोवीशिल्ड का प्रथम डोज लगी है। वह 16 दिसंबर को टीकाकरण की द्वितीय डोज लगवा ले। साथ ही जिन हितग्राहियों को कोवैक्सीन का प्रथम डोज 18 नवंबर के पूर्व लगी है। वे भी 16 दिसम्बर को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज ले सकते है। जिन्हे किसी कारण से एक भी डोज नहीं लगे है। वह भी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते है।

ब्लॉक बार टीकाकरण के ड्यू की स्थित

सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा जिले में अभी तक प्रथम डोज 95 प्रतिशत और द्वितीय डोज 75 प्रतिशत की उपलब्धि पूर्ण कर चुका है। वर्तमान में कुल 79693 द्वितीय डोज के​ लिए ड्यू हैं। जिसमे शहर के 5080, गोविन्दगढ़ के 7952, गंगेव के 5986, हनुमना के 10491, जवा के 6034, मऊगंज के 5168, नईगढ़ी के 6321, रायपुर कर्चुलिया के 6690, सिरमौर में 10195, त्योंथर में 15776 लोगों को द्वितीय डोज टीका लगाना बाकी है। अपील करते हुए सीएमएचओ ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ कोविड टीकाकरण बहुत प्रभावशाली है।

Related Topics

Latest News