REWA : इस बार का रंग फीका : जिपं सदस्य के 180, जपं सदस्य के 796, सरपंच के 2850 और पंच के 5232 दावेदार मैदान में

 

REWA : इस बार का रंग फीका : जिपं सदस्य के 180, जपं सदस्य के 796, सरपंच के 2850 और पंच के 5232 दावेदार मैदान में

मध्यप्रदेश में सात साल बाद होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रंग पिछले वर्षों के मुकाबले फीका दिख रहा है। प्रत्याशियों का दावा है कि जिस तरह पहले मतदाता चुनावी रंग में डूब जाते थे। लेकिन इस साल ऐसा माहौल नहीं है।

क्योंकि रोजाना पंचायत चुनाव को लेकर कानूनी दावपेंच सामने आ रहे है। हालांकि चुनाव होंगे अथवा नहीं, इस पर भी कोई स्पष्ट अभिमत नहीं दे रहा है। फिर भी निर्वाचन आयोग ने दो चरणों की अधिसूचना जारी कर नामांकन दाखिल कराते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित कर रहे है।

रीवा जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो जिला पंचायत सदस्य के लिए 180 प्रत्याशी, जनपद पंचायत सदस्य के​ लिए 796 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 2850 प्रत्याशी और पंच पद के लिए 5232 दावेदार मैदान में है। वहीं निर्वाचन अधिकारी द्वारा असमंजस के बीच दो चरणों में होने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए है।

प्रथम चरण के प्रत्याशी

6 जनवरी को प्रथम चरण का मतदान मऊगंज ब्लॉक, नईगढ़ी ब्लॉक, हनुमना ब्लॉक में होगा। हनुमना जनपद पंचायत में सदस्य पद के लिए 152, सरपंच 553 और पंच के लिए 1085 प्रत्याशी मैदान में उतरे है। इसी तरह मऊगंज जनपद पंचायत में सदस्य पद के​ लिए 125, सरपंच 426 और पंच के लिए 739 उम्मीदवार है। जबकि नईगढ़ी जनपद पंचायत से सदस्य के लिए 136, सरपंच 431 और पंच के लिए 846 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है।

द्वितीय चरण के प्रत्याशी

रीवा जिले में 28 जनवरी को द्वितीय चरण का मतदान रीवा ब्लॉक, रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक, गंगेव ब्लॉक में होगा। रीवा जनपद पंचायत से सदस्य पद के लिए 126, सरपंच 457 और पंच पद के 769 उम्मीदवार उतरे है। वहीं रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत से सदस्य पद के लिए 150, सरपंच 521 और पंच पद 991 प्रत्याशी है। इसी तरह गंगेव जनपद पंचायत से सदस्य 107, सरपंच 462 और पंच पद के 802 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

Related Topics

Latest News