REWA : नेशनल लोक अदालत आज : 45 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

 

REWA : नेशनल लोक अदालत आज : 45 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश  आर.सी वाष्र्णेंय के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रकरणों की सुनवाई के लिए 43 खण्डपीठें गठित की गयी हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता तथा सामाजिक सदस्य तैनात किये गये हैं। जिला न्यायालय परिसर रीवा के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। 

REWA : नेशनल लोक अदालत आज : 45 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्री लिटिगेशन प्रकरण निराकरण के लिए रखे जायेगें।

इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश विपिन कुमार लवानिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया जावेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पत्तिकर, जलकर एवं विद्युत संबंधी प्रकरणों में शासन की गाइडलाइन के अनुसार अधिभार में छूट प्रदान की गयी है।  उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपने-अपने प्रकरणों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में करायें।  

जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में प्रधान जिला न्यायाधीश आर.सी. वाष्र्णेय जिला न्यायालय रीवा एवं प्रधान न्यायाधीश वाचस्पति मिश्रा कुटुम्ब न्यायालय रीवा समेत कुल 43 खंडपीठों का गठन किया गया है। उक्त खंडपीठों के अंतर्गत विद्युत संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 04 में सुधीर सिंह राठौड़, तृतीय जिला न्यायाधीश एवं खंडपीठ क्रमांक 10 में सुबोध कुमार विश्वकर्मा सप्तम जिला न्यायाधीश की खंडपीठों में सुने जायेंगे। 

इसी प्रकार दूरभाष/बैंक/नगर-निगम संबंधी प्रकरण खंडपीठ क्रमांक 15 में शंषाक सिंह न्यायाधीष वरिष्ठ खंड के खंडपीठ में सुने जायेगे। इसके अतिरिक्त राजेन्द्र कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपेन्द्र देशवाल, मुकेश कुमार यादव, संजीव सिंघल, आसिफ अब्दुल्ला, विवेकानंद त्रिवेदी की खंडपीठों में भी विभिन्न प्रकरण की सुनवाई की जायेगी। 

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों की सुनवाई हेतु तहसील न्यायालय मऊगंज में 8 खंडपीठ, तहसील न्यायालय त्योंथर में 4 खंडपीठ,  तहसील न्यायालय सिरमौर में 4 खंडपीठ एवं हनुमना न्यायालय में एक खंडपीठ गठित की गयी है।

Related Topics

Latest News