REWA : एक ही परिवार के तीन सदस्य आये करेंट की चपेट में : माँ सहित दो बेटों को लगा करेंट, बड़े बेटे की हुई मौत, माँ गंभीर रूप से घायल

 

REWA : एक ही परिवार के तीन सदस्य आये करेंट की चपेट में : माँ सहित दो बेटों को लगा करेंट, बड़े बेटे की हुई मौत, माँ गंभीर रूप से घायल

रीवा. सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद सिरमौर के वार्ड क्रमांक 8 मे दोपहर के वक्त एक घर में करेंट फैलने से एक ही परिवार के तीन सदस्य करेंट की चपेट में आ गए, जिस घटना में एक लड़के कि दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा कि मृतक लड़का ओम पांडेय जो उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल सिरमौर मे कक्षा 10वीं का छात्र  था, वही घटना में उसका छोटा भाई यश पांडेय और उसकी माँ भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हे उपचार हेतू सिरमौर सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. 

घटना के बारे में सिरमौर पुलिस ने बताया कि आज दोपहर के वक्त तेज वारिश हो रही थी, उसी समय अचानक घर मे विद्युत सर्विस कनेक्शन से पूरे घर में रिटर्न करेंट फ़ैल जाने से घर के तीन सदस्य जो एक के बाद एक करेंट कि चपेट में आ गए, और चीख पुकार मच गई, उसी वक्त स्थानीय लोगो द्वारा बचाव का प्रयास किया गया, एवं सर्विस लाइन काटी गई, तब तक करेंट में फंसे एक लड़के कि मौत हो गई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल नजदीकी सिविल अस्पताल सिरमौर ले गए, जहा डॉक्टरों द्वारा चेकअप के बाद लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. 

वही मृतक लड़के की माँ कि हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे सिविल अस्पताल सिरमौर से 108 एम्बूलेंस कि मदद से रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा  दिया गया है, जबकि दूसरे लड़के कि हालत अब स्थिर बनी हुई है, फ़िलहाल सिरमौर थाना पुलिस घटना कि जांच कर रही है. 

Related Topics

Latest News