REWA : नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही : दो जर्जन भवनों सहित वर्षों से सड़क की ओर फैले अतिक्रमण को हटाया

 

REWA : नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही : दो जर्जन भवनों सहित वर्षों से सड़क की ओर फैले अतिक्रमण को हटाया

रीवा शहर में नगर निगम द्वारा गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो जर्जन भवनों सहित पीटीएस मार्ग में वर्षों से सड़क की ओर फैले अतिक्रमण हटाया है। पहली कार्रवाई शहर के वार्ड क्रमांक-19 में स्थित रामपुर कोठी के जर्जर भवन को मालिक की सहमति से ढहाया गया है। इसी तरह नगर निगम खन्ना चौराहा स्थित एक जर्जर भवन को जमींदोज कर दिया गया है।

भवन स्वामी की सहमति से गिरा भवन

वार्ड क्रमांक-19 में स्थित रामपुर कोठी के जर्जर भवन को तकनीकी दल द्वारा निरीक्षण किया गया था। तब पता चला कि भवन मानव आवास के लिए अनुपयुक्त है, जिसे हटाना आवयश्यक है। इस भवन को गिराने के लिए भवन स्वामी द्वारा सहमति देने के साथ ही आवश्यक राशि जमा की गई। जिसके चलते नगर निगम ने जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की।

सड़क से लगे जर्जन भवन को गिराया

बताया गया​ कि गुरुवार को नगर निगम अमले द्वारा खन्ना चौराहे में जर्जर भवन को गिराया गया था। इस दौरान सहायक यंत्री दिलीप त्रिपाठी, उपयंत्री पूर्वी अग्रवाल, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, समयपाल अरुण शुक्ला एवं सुखेंद्र चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी के साथ उड़नदस्ता दल मौजूद रहा।

बाणसागर वाली रोड अतिक्रमण मुक्त

कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम इलैयाराजा टी और निगमायुक्त मृणाल मीणा ने भ्रमण के दौरान पीटीएस चौराहा में अतिक्रमण पाया था। जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में गुरुवार को बाणसागर वाली रोड पूरी अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल के साथ समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News