REWA : आगामी पंचायत चुनाव : पुलिस महानिदेशक ने रीवा जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों के साथ ली बैठक, बोले कोई भी गुंडा बदमाश पनपने न पाए

 

REWA : आगामी पंचायत चुनाव : पुलिस महानिदेशक ने रीवा जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों के साथ ली बैठक, बोले कोई भी गुंडा बदमाश पनपने न पाए

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी वेंकटेश्वर राव ने रीवा जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर क्रमश: संबंधित जिलों की समीक्षा की। बैठक के दौरान रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली के एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दें।

ध्यान रहे आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन हो। कोई भी गुंडा बदमाश पनपने न पाए। जिससे पंचायत ​चुनाव के तीनों चरण पारदर्शी रूप से संपन्न हो। बैठक में रीवा एसपी नवनीत भसीन, सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव, सीधी एसपी पंकज कुमावत और सिंगरौली एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।

अपराधों की समीक्षा करते हुए एडीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शराब माफिया, भू-माफिया, सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ​जिस पर सभी जिले सख्ती से कार्रवाई करें। वहीं महिला संबंधी अपराध का तुरंत निराकरण करें। इस दौरान एससी एसटी एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा की।

सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आचार संहिता का पालन कराए।

ध्यान रहे हर जिलों में शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता की कम्प्लेन का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करके शिकायत बंद कराएं।


Related Topics

Latest News