REWA : राज्यपाल ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का किया भ्रमण : बोले ; सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन...

 

REWA : राज्यपाल  ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का किया भ्रमण : बोले ; सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन...

रीवा जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर आए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अंतिम दिन महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण किया। राज्यपाल ने सबसे पहले रायल बंगाल टाइगर का दीदार किया। इसके बाद सफेद बाघों की चहलकदमी देखी। मुकुंदपुर पहुंचे राज्यपाल ने सफारी के अंदर खुले में विहार कर रहे सफेद बाघों से रूबरू हुए। साथ ही भालू, चीतल, सांभर सहित अन्य वन्य जीवों को पास से देखकर गदगद हो गए।

REWA : राज्यपाल  ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का किया भ्रमण : बोले ; सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन...

राज्यपाल ने कहा कि मुकुंदपुर टाइगर सफारी विंध्य के मनोरम स्थलों में से एक है। सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मुकुंदपुर टाइगर सफारी पूरी तरह से जीवंत करता है। राज्यपाल के दौरे के समय पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने टाइगर सफारी की स्थापना व सफेद बाघों का इतिहास बताया। संचालक संजय रायखेरे ने टाइगर सफारी में उपलब्ध सुविधाओं और वन्य जीवों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

ये अधिकारी रहे मौजूद

राज्यपाल के भ्रमण के समय विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, मुख्य वन संरक्षक एके सिंह, कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, वनमण्डलाधिकारी सतना विपिन सिंह, विधायक प्रतिनिधि रीवा विवेक दुबे, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सोलर प्लांट का किया भ्रमण

मुकुंदपुर के बाद राज्यपाल बदवार स्थित सोलर पावर प्लांट का भ्रमण किया। प्लांट के सभागार में अधिकारियों द्वारा रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट की स्थापना से जुड़ी जानकारियों दी। अधिकारियों ने बताया कि सोलर प्लांट से 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इसमें से 78 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश राज्य को और 22 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को दी जा रही है। इसकी कुल लागत 4500 करोड़ रुपए है। इसके बाद राज्यपाल व्यू प्वाइंट से सोलर प्लांट के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया।

निर्माणाधीन टनल देखी

राज्यपाल ने रीवा-सीधी मार्ग में निर्माणाधीन टनल का अवलोकन किया। जहां देखा कि टनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसका निर्माण पूरा होने से रीवा-सीधी के बीच आवागमन सुगम होगा। इससे समय और ईधन दोनों की बचत होगी। भ्रमण के समय कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, ऊर्जा विकास निगम के सीईओ तथा सोलर पावर प्लांट के अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनिवास में गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुई विदाई

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के तीन दिवसीय रीवा प्रवास का मंगलवार की दोपहर समापन हुआ। इसके पहले राज्यपाल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के नौंवे दीक्षांत समारोह और सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कटनी जाने से पहले राज्यपाल को सर्किट हाउस राजनिवास में गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी गई है।

Related Topics

Latest News