REWA CORONA UPDATE : APS विश्वविद्यालय के कुलपति सहित 12 लोग मिले कोविड पॉजिटिव, इतनी हुई एक्टिव केस की संख्या

 

REWA CORONA UPDATE : APS विश्वविद्यालय के कुलपति सहित 12 लोग मिले कोविड पॉजिटिव, इतनी हुई एक्टिव केस की संख्या

REWA CORONA UPDATE : स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट में APS के कुलपति, बायरोलॉजी लैब (biology lab) के एचओडी एवं सीनियर चिकित्सक ​​(HOD & Senior Physician) सहित 12 लोग कोविड पॉजिटिव (covid positive) आए है। 

एक्टिव मरीजों की संख्या

वहीं ग्रामीण क्षेत्र के गोविंदगढ़, नईगढ़ी, गंगेव, रायपुर कर्चुलियान, मऊगंज, हनुमना, जवा, त्योंथर और सिरमौर में राहत है। बता दें कि बीते 19 दिन के भीतर 42 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। 9 जनवरी को मिले 12 पॉजिटिव के बाद जिले में ​एक्टिव मरीजों की संख्या (number of active patients) 40 हो गई है।

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा (CMHO Dr. BL Mishra) ने बताया कि रविवार की देर शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन (corona bulletin) में 12 नए संक्रमित मिले है। 9 जनवरी को 1516 संदिग्धों की जांच की गई थी। जिसमे RTPCR के 1385 जांच में 12 तो एंटीजन (antigen) 131 सेंपल में 0 संक्रमित आए है। हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि संक्रमित मरीज (infected patients) ज्यादार बाहर से लौटे हुए है। वहीं कई लोग कोविड पॉजिटिव (covid positive) के संपर्क में आने के बाद सं​क्रमित हुए है।

REWA COVID REPORT : 

29 दिसंबर: 1 पॉजिटिव केस (रिपोर्ट निगेटिव आई)

2 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

4 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

5 जनवरी: 2 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

6 जनवरी: 3 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

7 जनवरी: 8 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

8 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

9 जनवरी: 12 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)

कुल: 40 एक्टिव केस

Related Topics

Latest News