Delhi Coronavirus Cases Today : 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15097 नए मामले आए सामने, अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश

 

Delhi Coronavirus Cases Today : 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15097 नए मामले आए सामने, अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश

नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस (coronavirus) के 15097 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 15.34% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस (deadly virus) से 6 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं.

गुरुवार यानी आज जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 15097 नए मामले दर्ज हुए. इससे पहले 8 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. 

नया साल पर उछाल

नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी  की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था और आज 15097 तक पहुंच गया है. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.  

अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश

बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार (delhi govt) ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है.

जानिए कहां कितने बेड बढ़ाए गए

1. इंदिरा गांधी हॉस्पिटल- 1181 से बढ़ाकर 1500 बेड्स

2. लोक नायक हॉस्पिटल+गुरु नानक आई सेंटर+रामलीला मैदान- 650 से बढ़ाकर 750 बेड्स

4. बुराड़ी हॉस्पिटल- 300 से बढ़ाकर 400

5. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 300

6. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल - 135 बेड्स से बढ़ाकर 200

7. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल- 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

8.  दीपचंद बंधु हॉस्पिटल - 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

9. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स

Related Topics

Latest News