REWA : कलेक्टर ने दवा दुकानों की मनमानी पर कसा शिकंजा : जांच में संदिग्ध दवाइयों की हुई सैंपलिंग

 

REWA : कलेक्टर ने दवा दुकानों की मनमानी पर कसा शिकंजा : जांच में संदिग्ध दवाइयों की हुई सैंपलिंग

रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल के सामने संचालित हो रही दवा दुकानों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित 3 सदस्यीय दल ने जांच की है। सूत्रों की मानें तो कलेक्टर इलैयाराजा टी को लगातार 5 मेडिकल दुकानों की शिकायत मिल रही थी।

ऐसे में सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिससे बुधवार की दोपहर टीम गठित कर डीएचओ डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम भट्टी व सोनू दहायत को मौके पर भेजा था। जहां क्रमश: संदिग्ध दवाइयों की जांच कर सैंपलिंग ली गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन सदस्यीय दल बुधवार की दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक गोपाल मेडिकल स्टोर, उपकार मेडिकल स्टोर, सत्य मेडिकल स्टोर, संध्या मेडिकल स्टोर और संजय मेडिकल स्टोर में पहुंचकर सर्चिंग की है।

दबिश के दौरान मेडिकल दुकानों में दवा की आवक जावक, का रजिस्टर, फार्मासिस्ट की उपलब्धाता आदि जांची है। वहीं दुकानों के अंदर रखी कफ सिरफ सहित अन्य दवाओं के नमूने लिए गए है। साथ ही आम मरीजों को दी जाने वाली नींद की दवाओं का स्टाक चेक किया है।

Related Topics

Latest News