REWA : तीसरी लहर को देखते रीवा कलेक्टर ने जारी की नवीन गाइडलाइन : आदेश जारी

 

REWA : तीसरी लहर को देखते रीवा कलेक्टर ने जारी की नवीन गाइडलाइन : आदेश जारी

REWA CORONA NEW GUIDLINE : कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) जिले में लागू कर दी है। जारी पत्र में कहा है कि आगामी दिनों में होने वाली शादियों में मेहमानों की संख्या 250 होगी। जिसमे बैंड-बाजा बारात कैटरर्स, नाई-पंडित (Band-Baaja Baraat Caterers, Barber-Pandits) आदि का काउंट किया जाएगा।

मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क वालों पर 100 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। अगर शासन-प्रशासन द्वारा तय गाइडलाइन (Guidelines set by the administration)  का कहीं पर उल्लंघन मिलता है तो स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।

ये है नई गाइडलाइन (Here is the new guideline)

सभी प्रकार के मेले, जिनमें जनसमूह (group of people) एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे।

विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। आयोजन के दौरान मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजर (Mask, social distancing, sanitizer) के इस्तेमाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

अंतिम संस्कार/उठावना में अधिकतम 50 को ही अनुमति दी जा सकेगी। मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का (Mask, social distancing, sanitizer) पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

समस्त सार्वजनिक स्थलों (all public places) पर मास्क उपयोग किया जाना बंधनकारी रहेगा। 5. कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाए। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाए।

गाइडलाइन का करें प्रचार-प्रसार (Promote the guideline)

कलेक्टर ने कहा है कि गाइडलाइन कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जिला अस्पताल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, पुलिस थानों की नोटिस बोर्ड में गाइडलाइन को चस्पा किया जाए। साथ ही ग्राम पंचायतों व सार्वजनिक स्थानों में मुनादी कराई जाए। जिससे आम जन तक कोरोना गाइडलाइन का प्रचार-प्रसार हो सके।

रीवा में 11 एक्टिव केस (11 active cases in rewa)

रीवा जिले में कोरोना का कहर जारी है। यहां बीते 15 दिन के भीतर 13 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) सामने आ चुके है। 5 जनवरी को मिले दो पॉजिटिव के बाद जिले में ​एक्टिव मरीजों की संख्या 11 पहुंच चुकी है। वहीं दो लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

Related Topics

Latest News