22 साल की उम्र में IPS बने सचिन अतुलकर : युवाओं को संदेश देते कहा; अपने रुचि-उम्र के अनुसार प्रेक्टिस करें, खुद को 1 घंटे समय दें, जंक फूड से दूर रहें

 

22 साल की उम्र में IPS बने सचिन अतुलकर : युवाओं को संदेश देते कहा; अपने रुचि-उम्र के अनुसार प्रेक्टिस करें, खुद को 1 घंटे समय दें, जंक फूड से दूर रहें

Bhopal News in hindi. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ पाने वाले भोपाल के एडि. सीपी सचिन अतुलकर ने मंगलवार को ज्वाइन किया। तत्कालीन एसीपी इरशाद वली ने कार्यभार सौंपा। अतुलकर से मीडिया ने उनके फिटनेस (fitness) को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अपनी फिटनेस के लिए किसी को फॉलो नहीं करें। अपने रुचि-उम्र के अनुसार ही प्रेक्टिस (practice) करें। कम से कम 1 घंटे अपने लिए समय दें। इसमें साइकिलिंग, रनिंग (cycling, running) कर सकते हैं। कोरोना काल में हम सभी ने स्वास्थ रहने का महत्व जाना है। इसलिए अधिकारी भी समय-समय पर स्टॉफ को फिटनेस (fitness) को लेकर निर्देश देते रहते हैं।

MP पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 8 जनवरी से शुरू : प्रदेशभर में बनाये गए 74 परीक्षा केन्द्र, कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य

अतुलकर के टिप्स 

खान-पान के सवाल पर अतुलकर ने कहा कि जंक फूड (junk food) को एवाइड करें। डाक्टर भी इसे लेकर समय-समय पर बताते रहते हैं। लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है। साइबर क्राइम (cyber crime) को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधी वारदात का ट्रेंड बदलते रहते हैं। इनको ट्रेस करना बड़ी चुनौती होती है। हमारी प्राथमिकता ऐसे ही अपराधों को कम करने की होगी। बतादें, 9 दिसंबर को सरकार ने भोपाल, इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। इसके बाद अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी।

Job job !! मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार’ में निकली वैकेंसी : 21 से 45 साल के होंगे उमीदवार, 5 जनवरी अंतिम तारीख़ : ऐसे करें APPLY

22 साल की उम्र में बने IPS सचिन अतुलकर 

एसीपी सचिन (ACP Sachin) काफी शांत स्वभाव वाले अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2007 में उन्होंने 258वां स्थान हासिल किया था। वे उस समय केवल 22 साल की आयु में ही IPS बन गए थे। आम लोग इनसे मिल कर अपनी बातों को इनके सामने रख सकते हैं। वह उनकी बातों को बड़ी शालीनता से गौर भी करते हैं। अतुलकर को घोड़े की सवारी करना काफी पसंद है। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान इसमें गोल्ड मेडल (gold medal ) भी हासिल किया हुआ है।

ड्यूटी के अलावा सचिन रोजाना के टाइम को इस प्रकार से व्यतीत करते हैं

1 Day – चेस्ट और ट्राइशेप exercise करते हैं।

2 Day – बैक और ट्राइशेप की exercise करते हैं।

3 Day – कार्डियो की भी exercise को शामिल करते हैं।

4 Day – लेग्स के लिए Stretching और Relaxing करते हैं।

5 Day – कार्डियो exercise करते हैं।

6 Day – इस दिन अपने body के सबसे Weak Part को कुछ समय देते हैं।

7 Day – इस दिन कुछ नहीं करते, Mind और body को relax देते हैं।

Related Topics

Latest News