MP LIVE : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा बेरोजगार ग्वालियर और भोपाल में : प्रदेश के 48 जिलों में 708 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

 

MP LIVE : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा बेरोजगार ग्वालियर और भोपाल में : प्रदेश के 48 जिलों में 708 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा बेरोजगार ग्वालियर और भोपाल में हैं। यह बात कोर्ट में माली, चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन और स्वीपर की भर्ती के लिए आए आवेदन से सामने आई है। प्रदेश के 48 जिलों में 708 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं। औसतन एक सीट के लिए 274 आवेदक हैं।

सबसे ज्यादा बेरोजगार ग्वालियर में हैं। यहां 1 पद पर 739 आवेदन किए गए। भोपाल में 1 पद पर 613 आवेदन आए। इंदौर में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार 1 पद पर 190 हैं, जबकि प्रदेश में सबसे कम पर रायसेन है। यहां 1 पद के लिए सिर्फ 60 लोगों ने आवेदन किया है। 6500 रुपए से लेकर 12500 रुपए मासिक वेतन वाली इन सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगारों की लाइन में ऐसे युवा खड़े नजर आए हैं, जो B.ED, M.ED, B.COM, M.COM किए हुए हैं। माली, चपरासी की भर्ती के लिए इतने क्वालीफाई युवा बेरोजगारों की फौज बता रही है कि प्रदेश में रोजगार को लेकर क्या हालात हैं।

इन पदों पर हो रहे इंटरव्यू

कोर्ट में ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर और चपरासी के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जबलपुर हाईकोर्ट से इसके लिए विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किए और हर जिले और शहर के लिए अलग से साक्षात्कार की तारीख तय की गई है। साक्षात्कार के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाए गए हैं।

इंटरव्यू देने आए बेरोजगारों में B.COM, BA, MA, BSC, MSC, B.ED, M.ED पास युवा भी शामिल हो रहे हैं, जबकि इसके लिए योग्यता बहुत मामूली है। चपरासी, माली के लिए 8वीं पास और ड्राइवर, वॉचमैन के लिए 10वीं पास उम्मीदवार चाहिए थे।

48 जिलों में 708 पदों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदक

प्रदेश के 48 जिलों की बात करें तो यहां 708 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए प्रदेश से लगभग 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। औसतन एक सीट के लिए 274 आवेदन मैदान में आ चुके हैं। पर यह तो औसत आंकड़ा है, लेकिन बेरोजगारी की स्थिति प्रदेश के कुछ जिलों में काफी डराने वाली हैं। आइए देखते हैं, कहां कितनी पोस्ट के लिए कितने उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले तीन जिले

जिला पद आवेदन औसत (एक पद पर आवेदन)

ग्वालियर 15 11082 739

भोपाल 41 25119 613

जबलपुर 24 12000 500

सबसे कम आवेदन वाले तीन जिले

जिला पद आवेदन औसत (एक पद पर आवेदन)

रायसेन 15 900 60

विदिशा 7 900 128

खंडवा 15 2200 147

इन पदों के लिए निकली भर्ती

जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालयों में चालक, भृत्य, चपरासी अन्य पदों के लिए अक्टूबर 2021 में विज्ञापन निकाला गया था। जिसमें आवेदन की तारीख 9 नवंबर 2021 से 24 नवंबर 2021 तक थी। जिसमें 708 पदों के लिए दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। जिनको कलेक्टर गाइडलाइन से वेतन मिलना था। जो 6500 से 12500 रुपए मासिक वेतन हो सकता है। जिन पदों पर भर्ती होनी थी वह पद इस प्रकार हैं।

पदनाम                                 पद

वाहन चालक                          69

भृत्य, चौकीदार, जलवाहक    475

माली                                   51

स्वीपर                                   113

इस तरह हो रहे इंटरव्यू और टेस्ट

ड्राइविंग की परीक्षा देने आए बेरोजगारों से वाहन चलवा कर देखा जा रहा है। वहीं, अन्य पदों के लिए आए बेरोजगारों से संबंधित बोर्ड उनके काम की जानकारी ले रहा है। एक-एक उम्मीदवारों को 3 से 4 मिनट का समय दिया जा रहा है। जो कुछ काम के लगते हैं, उनका इंटरव्यू 10 से 15 मिनट तक जाता है। उनकी लिस्ट बनाकर फिर से उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जो सबसे योग्य होते हैं, उनकी आखिरी सूची जारी की जाती है।

Related Topics

Latest News