जबलपुर से नैनपुर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत : इन रूटों पर चलेगी ट्रेन, रेलवे ने जारी की नई समय सारणी

 

जबलपुर से नैनपुर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत : इन रूटों पर चलेगी ट्रेन, रेलवे ने जारी की नई समय सारणी

जबलपुर से नैनपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। इस रूट पर चलने वाली नैनपुर एक्सप्रेस को एक बार फिर चलाना शुरू कर दिया है। यह ट्रेन जबलपुर ही नहीं बल्कि मदनमहल, गढ़ा और ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे ने ट्रेन के नई समय सारणी जारी कर इसे चलाना भी शुरू कर दिया है! सोमवार से ट्रेन में भीड़ दिखने लगी। इस ट्रेन में खासतौर पर नियमित यात्रा करने वाले सफर कर रहे हैं। पिछले दो साल से ट्रेन बंद होने की वजह से यात्री परेशान थे। हालांकि अब उन्हें राहत मिल गई है। आने वाले समय में यह ट्रेन बालाघाट और गोंदिया तक चलाई जा सकती है।

ट्रेन की नई समय सारणी

गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन रवाना होगी। यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 10:35 बजे प्रारम्भ होकर मदन महल 10:42 बजे, गढ़ा 11:15 बजे, ग्वारीघाट 11:28 बजे, जमतरा परसवाड़ा 11:38 बजे, चारघाट पिपरिया 11:50 बजे, बरगी 11:59 बजे, सुकरी मंगेला 12:15 बजे, कालादेहि 12:25 बजे, देवरी 12:34 बजे, शिकारा 12:49 बजे, बिनैकी 13:12 बजे, घंसौर 13:30 बजे, निधानी 13:44 बजे, पुतर्रा 13:55 बजे, पिंडरई 14:03 बजे, जेवनार 14:34 बजे और 14:50 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी - गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन नैनपुर स्टेशन से 17:00 बजे प्रारम्भ होकर जेवनार 17:05 बजे, पिंडरई 17:13 बजे, पुतर्रा 17:24 बजे, निधानी 17:32 बजे, घंसौर 17:42 बजे, बिनैकी 18:00 बजे, शिकारा 18:23 बजे, देवरी 18:41 बजे, काला देही 18:50 बजे, सुकरी मंगेला 18:57 बजे, बरगी 19:17 बजे, चारघाट पिपरिया 19:29 बजे, जमतारा परसवाड़ा 19:41 बजे, ग्वारीघाट 19:48 बजे, गढ़ा 20:01 बजे, मदन महल 21:03 और 21:25 बजे से जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोच- इन ट्रेन में सात कोच यात्री ट्रेन के और दो कोच पार्सल के होंगे।

Related Topics

Latest News