REWA : विंध्य क्षेत्र ​को एक और बड़ी सौगात : रीवा से रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष और सासंद ने दिखाई हरी झंडी

 
REWA : विंध्य क्षेत्र ​को एक और बड़ी सौगात : रीवा से रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष और सासंद ने दिखाई हरी झंडी

विंध्य क्षेत्र ​को नई यात्री गाड़ी के रूप में बड़ी सौगात मिली है। शनिवार की दोपहर दिल्ली से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शुभारंभ किया। वहीं रीवा रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और सांसद जनार्दन मिश्रा की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष खुद सफर करते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए।

जबलपुर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ समेत इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 14 फरवरी से फिजिकल हियरिंग शुरू

रेल अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 02196 रीवा-कमलापति सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी। जो 3:25 बजे सतना, फिर मैहर 4:03 बजे, कटनी मुड़वारा 4:55 बजे, दमोह 6:40 बजे, सागर 7:45 बजे, बीना 9:15 बजे, विदिशा 10:20 बजे और 11:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी।

MP में नाइट कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंध हटे, अब पूरी क्षमता से खुल सकेंगे स्कूल और कॉलेज : पढ़िए

दूसरी ट्रेन शनिवार की रात आएगी रीवा

बताया गया कि शनिवार की दोपहर 2.30 गाड़ी संख्या 02195 सप्ताहिक ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे रीवा पहुंचेगी। आरकेएमपी स्टेशन से ट्रेन 2:30 बजे प्रारम्भ होकर विदिशा 3:24 बजे, बीना 4:40 बजे, सागर 6:00 बजे, दमोह 7:05 बजे, कटनी मुड़वारा 8:50 बजे, मैहर 10:00 बजे, सतना 10:30 बजे एवं 11:35 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। इस रैक में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर पांचवीं बार राजेन्द्र पाण्डेय का फिर कब्जा बरकरार, नि​कटतम उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 284 मतों से हराया

अभी तक रीवा से चलने वाली ट्रेनें

रीवा रेलवे स्टेशन से अभी पांच ट्रेनें नियमित चल रही है। 

रीवा-जबलपुर इंटरसिटी, 

रीवा-जबलपुर शटल, 

रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट, 

रीवा-रानी कमलापति रेवांचल सुपर फास्ट, 

रीवा-बिलासपुर रोजाना 

रीवा-इतवारी नागपुर और रीवा-इंदौर सप्ताह में तीन दिन चल रही है। जबकि रीवा-बड़ोदरा और रीवा-राजकोट सप्ताह में एक दिन चल रही है। अब रीवा-आरकेएमपी नई सप्ताहिक ट्रेन 10वीं यात्री गाड़ी होगी।

Related Topics

Latest News