REWA : फरार अपराधियों पर बड़ी राशि : रीवा के 6 शातिर बदमाशों को पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

 

REWA : फरार अपराधियों पर बड़ी राशि : रीवा के 6 शातिर बदमाशों को पर 20-20 हजार का इनाम घोषित

प्रदेश सहित रीवा में अपराधियों की धड़पकड़ के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान में रीवा जोन के डीआईजी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये नगद ईनाम की राशि में वृद्धि की है। डीआईजी मिथलेश शुक्ला ने फरार आरोपियों कों गिरफ्तार कराने या पतासाजी में सहयोग करने या सूचने देने पर अलग अलग 6 प्रकरणों में फरार मोस्ट वांटेड अपराधियों पर ईनाम की राशि में वृद्धि कर 20 हजार रुपए करते हुये कुल 1 लाख 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की हड़ताल शुरू, कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

इन मोस्ट वांटेड पर घोषित हुआ ईनाम

घोघर के फरार स्थायी वारंटी आरिफ पिता गुड्डा की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए जवा के ग्राम नीवा के फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता जगजीवन सिंह की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए गोविंदगढ़ के ग्राम टीकर जकीरा टोला के स्थायी वारंटी राजेश कुमार पिता रामपाल दुबे की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए घोघर कबाड़ी मोहल्ला के धनेश गुजराती पिता गोविंद गुजराती की गिरफ्तारी के लिये नगद पुरस्कार 20 हजार रूपये की घोषणा की गई है। बिछिया के बदराव कहरान टोला के स्थायी वारंटी रवि कुमार सोंधिया उर्फ बेनी पिता शिवानंद सोंधिया की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कारए निपनिया के स्थायी वारंटी मेहरबान उर्फ मैक्स पिता गब्बर की गिरफ्तारी के लिये 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही : 7 प्रकरणों में 33 लीटर कच्ची शराब व 560 KG महुआ लाहन जब्त

Related Topics

Latest News