Today Gold and Silver Price : सोने के दाम 150 रुपये घाटे तो चांदी के 100 रुपये : जानिए अपने शहर के भाव

 

Today Gold and Silver Price  : सोने के दाम 150 रुपये घाटे तो चांदी के 100 रुपये : जानिए अपने शहर के भाव

इंदौर। स्थानीय बाजार में चांदी में ग्रामीण क्षेत्रों की पूछताछ बढ़ने से भाव में आंशिक सुधार रहा। इंदौर में चांदी 100 रुपये बढ़कर 67900 रुपये प्रति किलो बोली गई। भगोरिया की वजह से चांदी के गहनों में मांग बढ़ रही है। वहीं कामेक्स पर चांदी 25.84 डालर प्रति औंस बोली गई। दूसरी ओर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव के बाद रात को वायदा मार्केट घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना घटकर 1995 डालर प्रति औंस रह गई। इससे भारतीय बाजार में भी सोने के दाम 150 रुपये घटकर 52000 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए।

बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरीरवा 52000 सोना (आरटीजीएस) 53900 सोना 22 कैरेट (91.60) 48370 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। शुक्रवार को सोना केडबरी 52150 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 67900 चांदी कच्ची 68100 चांदी (आरटीजीएस) 71500 रु. प्रति किलो रह गई। शुक्रवार को चांदी 67800 रुपये पर बंद हुई थी। इंदौर में गुरुवार को सोना केडबरी का रेट 52100 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी चौरसा 67800 रुपये, चांदी कच्ची 68 हजार रुपये, चांदी (आरटीजीएस) 71900 रुपये प्रति किलो रही थी। इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी 67 हजार 300 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

सोना स्टैंडर्ड 52100, सोना रवा 52000, चांदी पाट 68000, चांदी टंच 67900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग। वहीं उज्जैन में गुरुवार को सोना स्टैंडर्ड 52300 रुपये, सोना रवा 52200 रुपये, चांदी पाट 68200रुपये, चांदी टंच 68000रुपये और सिक्का 800 रुपये पर ही रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

चांदी चौरसा 69000, टंच 69100, सोना स्टैंडर्ड 53500 रवा 53450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)। रतलाम में गुरुवार को चांदी चौरसा 70 हजार रुपये, टंच 70100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 53900 रुपये रवा 53850 रुपये रहा था।

Related Topics

Latest News