REWA : कट्टे की नोक पर रीवा में बदमाशों का खौफ : पुलिस खेल रही गन-गन, पहली महिला से जेवर और कैश लूटे तो दूसरी से सरेराह चेन खींचकर फैलाई सनसनी

 

REWA : कट्टे की नोक पर रीवा में बदमाशों का खौफ : पुलिस खेल रही गन-गन, पहली महिला से जेवर और कैश लूटे तो दूसरी से सरेराह चेन खींचकर फैलाई सनसनी

रीवा। बदमाशों ने एक दिन में शहर के भीतर कोहराम मचा दिया। घर में घुसकर गनप्वाइंट पर महिला से जेवर व कैश लूट लिये तो दूसरी महिला के गले से सरेराह चेन खींचकर सनसनी फैला दी। चंद घंटो के अंदर उक्त वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने सनसनी फैला दी। सूचना के बाद पुलिस की गाडिय़ां उनकी तलाश में दौड़ती रही लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है। विवि थाने के इंजीनियरिंग कालेज कालोनी में बदमाशों ने गन प्वाइंट पर महिला को लूटा है।

दस्तक देकर खुलवाया दरवाजा

निर्मला मिश्रा पति आरके मिश्रा मंगलवार की शाम घर में अकेले थी। घटना के समय पुत्र अपने पिता को रेलवे स्टेशन छोडऩे के लिए गया था और नौकर घर से बाहर था। करीब साढ़े सात बजे चार की संख्या में बदमाश पहुंच गए। दो बदमाशों ने दरवाजा खुलवाया और उनके पति का नम्बर मांगा। वे नम्बर देखने के लिए मोबाइल उठाने पहुंची तभी दो अन्य बदमाश आ गए और चारों लोग घर के अंदर घुस गए। उन्होंने महिला की कनपटी पर गन लगा दी। उनको कमरे में ले गए और अलमारी खोलकर उसमें रखे करीब एक लाख रुपए नकद, सोने व चांदी के जेवरात समेट लिये। बदमाशों ने उनकी सोने की चेन, अंगूठी सहित शरीर के अन्य जेवर उतरवा लिये। बदमाशों ने उनका मोबाइल भी साइलेंट करके जेब में डाल लिया और जाते समय घर का दरवाजा बाहर से बंद करके चले गए। महिला मदद के लिए भी किसी को नहीं बुला पाई। रात में जब बेटा वापस घर लोटकर आया तब घटना की जानकारी हुई।

REWA : कट्टे की नोक पर रीवा में बदमाशों का खौफ : पुलिस खेल रही गन-गन, पहली महिला से जेवर और कैश लूटे तो दूसरी से सरेराह चेन खींचकर फैलाई सनसनी

थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

उन्होंने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सभी थानों में नाकाबंदी करवाई। घंटो पुलिस की गाडियां दौड़ती रही। हालांकि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली तब तक बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर निकल चुके थे। महज चंद मिनटों में पूरी वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना में पुलिस किसी बड़ें गिरोह का हांथ होने की आशंका जता रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

गोली मार दो पर कान की बाली नहीं दूंगी

उक्त बदमाशों ने महिला से सारे जेवर उतरवा लिये। बदमाशों ने महिला को कान में पहने हुए जेवर भी उतारकर देने को बोला लेकिन महिला ने उसे देने से ंइकार कर दिया। जब महिला ने उसे देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। महिला ने बदमाशों को साफ बोल दिया कि तुम गोली मार दो पर कान की बाली नहीं दूंगी। बाद में बदमाश गालियां देते हुए वहां से चले गए।

Related Topics

Latest News