SATNA : पंचायत सचिव के घर रीवा EOW का छापा : 20 सदस्यी टीम ने सुबह 6 बजे से शुरू की कार्यवाही, नगदी समेत आभूषण, जमीन के दस्तावेज मिले

 

SATNA : पंचायत सचिव के घर रीवा EOW का छापा : 20 सदस्यी टीम ने सुबह 6 बजे से शुरू की कार्यवाही, नगदी समेत आभूषण, जमीन के दस्तावेज मिले

सतना/रीवा। पंचायत सचिव के घर पर EOW ने मारा छापा। आय से अधिक की संपत्ति का खुलासा।सतना जिले के घुनवारा के पास महेदर में रामानुज त्रिपाठी पंचायत सचिव के घर पर रीवा EOW टीम ने आज अल सुबह छापा मारकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। रामानुज त्रिपाठी के घर पर छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई है. 

            पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर की छानबीन कुछ इस तरह से जारी

SATNA : पंचायत सचिव के घर रीवा EOW का छापा : 20 सदस्यी टीम ने सुबह 6 बजे से शुरू की कार्यवाही, नगदी समेत आभूषण, जमीन के दस्तावेज मिले

आपको बता दें कि यह बड़ी कार्यवाही रीवा EOW की तरफ से 20 सदस्यी टीम ने की है, वहीं इस बड़ी कार्यवाही में पंचायत सचिव  रामानुज  त्रिपाठी के घर सुबह 6:00 बजे से ही छापामार कार्यवाही की जा रही है जहां आरोपी के घर से भारी मात्रा में आभूषण,नगदी कैशऔर मकान के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

वही आपको बता दें कि पंचायत सचिव के आवास पर रीवा  EOW  के छापा पड़ते ही गांव में हड़कंप मच गया है,जहां आरोपी के घर से भारी मात्रा में राशि अर्जित की गई है वही आपको बता दें कि रीवा  EOW कि यह बड़ी कार्यवाही लगातार जारी है अब देखना यह है कि पंचायत सचिव के यहां से कितने का माल बरामद होता है

Related Topics

Latest News