LIVE : 7.5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : केंद्र सरकार के समान 1 अप्रैल से 31% बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

 

LIVE : 7.5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : केंद्र सरकार के समान 1 अप्रैल से 31% बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

MP NEWS । सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों के हितों को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया था जहां उन्होंने यह कहा था कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% तक बढ़ाया जाता है और यह अप्रैल से भुगतान शुरू किया जाएगा. इसका फायदा राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों को होगा .आपको बता दें कि कोरोना काल में यह भत्ता नहीं बढ़ पाया था जिसकी वजह से यह पूरी तरह रुका हुआ था वही हाल ही में जारी आदेश के अनुसार 1 अप्रैल से सभी कर्मचारियों को 20% से बढ़कर 31% महंगाई भत्ता मिलेगा। 

जानिए किसे कितना मिलेगा लाभ

कर्मचारियों ने अपने-अपने स्तर पर इस वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया है। इसके मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 1705 से 3058 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 2145 से 7771 रुपए का इजाफा होगा। द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 617 से 12518 रुपए और प्रथम श्रेणी कर्मचारी को 13541 से 22253 रुपए प्रतिमाह का इजाफा होगा। कर्मचारी नेताओं की माने तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सैलरी में 3 से 4 हजार, तृतीय श्रेणी को 5-6 हजार, द्वितीय श्रेणी को 6-9 और प्रथम श्रेणी के अधिकारियों को 9 से 12 हजार का इजाफा होगा।

सीएम ने 5 मार्च को की थी महंगाई भत्ता बढ़ने की घोषणा

वित्त विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया और 1 अप्रैल से 7.5 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। आपको बता दें कि 7.5 लाख से अधिक शासकीय कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है जहां 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर एक 30% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा और इस भत्ते में 25 हज़ार तक का इजाफा होगा।

Related Topics

Latest News