REWA : प्रेम प्रसंग में मासूम को मौत के घाट उतार कर सलाखों से बाहर खुले आम पिस्टल लेकर घूमते वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

 

REWA : प्रेम प्रसंग में मासूम को मौत के घाट उतार कर सलाखों से बाहर खुले आम पिस्टल लेकर घूमते वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

रीवा। दहशत का पर्याय दीपक ठाकुर गिरफ्तार आरोपी को अवैध नशीली कफ़ सिरप एवं अवैध आर्म्स  के साथ  रंगे हाथों  सिटी कोतवाली पुलिस  ने किया गिरफ्तार रतहरा के पास में दबिश देकर सिटी कोतवाली पुलिस ने  मौके से आरोपी के कब्जे से 30 शीशी नशीली कफ़ सिरप,  01 पिस्टल,01 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटर सायकल किया जप्त। 

नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रीवा सच्चिदानंद प्रसाद के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को  दोपहर मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सौरभ सोनी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध नशीली कफ़ सिरप की खेप चोरी की मोटर सायकल में रख चोरी छिपे ले जाने वाला आरोपी को दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर अपना नाम  1. दीपक ठाकुर पिता स्व ददन सिंह निवासी बेलवा पैकन थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा  की होना बताया।

आरोपी के मोटर साइकल की तलाशी ली गई जिसके अंदर सफेद बोरी में रखी कोडीन फॉस्फेट युक्त 30 शीशी ESKUP Cough syrup  कंपनी की नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती 5250/ रुपये की बरामद गयी एवं आरोपी के पास से एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए   प्रकरण में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 228/2022 धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर बरामद मादक कफ़ सिरप के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी एक अद्यतन अपराधी है जिसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली एवं अन्य थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है आरोपी के खिलाफ पूर्व में पंजीबद्ध 02 प्रकरणों मे फरार चल रहा था जिसे  गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया. 

जप्ती मसरुका:- 1.  कोडिन फॉस्फेट युक्त ESKUP Cough syrup  कफ़ सिरप 30 शीशी , 01 पिस्टल, 01  जिंदा कारतूस एवं 01 मोटर सायकल कुल कीमती 55,250 रूपये

गिरफ्तार आरोपी :- दीपक ठाकुर पिता स्व ददन सिंह निवासी बेलवा पैकन थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा

कार्यवाही में शामिल रही पुलिस टीम :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार (थाना प्रभारी सिटी  कोतवाली), उप निरीक्षक सौरभ सोनी, asi कामता सिंह, प्रधान आरक्षक अभय सिंह आरक्षक प्रीतेश गौतम  की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

अमीन चौराहा: 19 शीशी कफ सिरप के साथ आरोपी ​धराया

REWA : प्रेम प्रसंग में मासूम को मौत के घाट उतार कर सलाखों से बाहर खुले आम पिस्टल लेकर घूमते वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम सिटी कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने अमीन चौराहे के पास एक संदिग्ध युवक को झोले के साथ देकर घेराबंदी कर पड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम बादशाह उर्फ बल्लू खान पुत्र समद मो. खान (32) निवासी धोबिया टंकी बताया। बैग की तलाशी लेने पर 19 शीशी ESKUP Cough syrup मिली।

उक्त कफ सिरप की बाजार में 3800 रुपए कीमत बताई गई। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 232/2022 धारा 8/21/22 NDPS Act, 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। तस्कर के खिलाफ पूर्व में सिटी कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। जिसमे आरोपी फरार चल रहा था।

जप्ती मसरुका:- 1.  कोडिन फॉस्फेट युक्त ESKUP Cough syrup  कफ़ सिरप 19 शीशी कीमती 3800/- रुपये।

गिरफ्तार आरोपी :- बादशाह उर्फ बल्लू खान पिता समद मोहम्मद खान उम्र 32 साल निवासी धोबिया टंकी जिला रीवा

कार्यवाही में शामिल रही पुलिस टीम :- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार (थाना प्रभारी सिटी  कोतवाली), उप निरीक्षक लालन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी आरक्षक सुधीर शुक्ला, सतीश गौतम  की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Topics

Latest News