REWA : एक्शन में रीवा कलेक्टर : भ्रामक व आपत्तिजनक फोटो डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, धारा 188 के तहत दर्ज होगा मामला

 

REWA : एक्शन में रीवा कलेक्टर : भ्रामक व आपत्तिजनक फोटो डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, धारा 188 के तहत दर्ज होगा मामला

रीवा (Rewa ) कलेक्टर अब सोशल मीडिया(Social Media) पर बेलगाम लोगों के लिए बड़ा कदम अख्तियार किया है. जो लोग सोशल मीडिया पर बिना जाने और सोचे कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं वो लोग अब सतर्क हो जाएं।

जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) सहित अन्य किसी भी माध्यम पर किसी भी तरह की भ्रामक, आपत्तिजनक फोटो (Fake Video ), वीडियो या ऑडियो मैसेज (Fake Message ) डाले तो आप पर कार्रवाही होगी।

दरअसल जिला प्रशासन(Rewa) द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोशल मीडिया, वाट्सअप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना काफी भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर आरोपी सहित ग्रुप एडमिन भी आरोपी बनाया जाएगा।

प्रदेश में हाल ही में हुई अप्रिय घटना को लेकर अब आगामी त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जाएगी भड़काऊ, भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट, मैसेज..करने वालों पर धारा 188 तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प(Rewa Collector Manoj Pushp ) ने जारी कर दिए हैं।

लोग करते है अभद्र कमेंट

हाल ही में विंध्य के कद्दावर नेता और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पर फेसबुक पर एक जितनी अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज किया था, जिसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोर विरोध दर्ज कराया था,और थाने में एफ आई आर के लिए आवेदन दिया था. इसी तरह तरह तरह के नेताओं और पॉलिटिकल लोगों पर, साथ ही प्रशासनिक लोगों पर लोग बिना जाने समझे कुछ भी कमेंट पोस्ट करते रहते हैं. बिना किसी खबर की सच्चाई जाने अफवाह फैलाने का काम करते हैं,और व्हाट्सएप सहित हर जगह शेयर कर लोगों को उकसाने का काम करते हैं. ऐसे लोगों पर अब रीवा कलेक्टर बड़ी कार्रवाई करने वाले हैं. 

धारा 188 के तहत दर्ज होगा मामला

अगर आप बिना जाने समझे किसी भ्रामक खबर को पोस्ट करते हैं, अभद्र तरीके से गाली गलौज करते हैं,लोगों की भावनाओं को उकसाने का काम करते हैं, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं. तो सावधान रहिए ऐसे असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्यवाही होने जा रही है.

Related Topics

Latest News