'मुख्यमंत्री किसान कल्याण' योजना के अंतर्गत रीवा में किसानाें के खाताें में 1,783 कराेड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की

 

 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण' योजना के अंतर्गत रीवा में किसानाें के खाताें में 1,783 कराेड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की

CM Kisan Kalyan Yojana MP: रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने रीवा में मुख्यमंत्री किसान कल्याण याेजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हाेकर सिंगल क्लिक के जरिये 82 लाख से ज्यादा किसानाें के खाताें में 1,783 कराेड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।

 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण' योजना के अंतर्गत रीवा में किसानाें के खाताें में 1,783 कराेड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की

इसके साथ ही स्वामित्व योजना के तहत 27 जिलों के तीन लाख 70 हजार व्यक्तियों को भूमि के अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों को चार हजार रुपये दिए जाते हैं। केंद्र सरकार छह हजार रुपये देती है। कुल दस हजार रुपये दिए गए हैं। 

 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण' योजना के अंतर्गत रीवा में किसानाें के खाताें में 1,783 कराेड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की

Related Topics

Latest News