MP : भोपाल के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 28 जून से 30 जून तक इन ट्रेनों का बदला रुट जबकि 4 ट्रेन निरस्त

 

MP : भोपाल के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर : 28 जून से 30 जून तक इन ट्रेनों का बदला रुट जबकि 4 ट्रेन निरस्त

भोपाल के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पश्चिम मध्य रेल कोटा मंडल में कोटा-रुठियाई रेल लाइन दोहरीकरण के तहत छबड़ागूगर, भूलोंन, मोतीपुरा स्टेशनों पर दिनांक 28 जून से 30 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली भोपाल-जोधपुर को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा, जबकि 4 ट्रेन को आंशिक निरस्त किया गया है।

इनका रूट बदला

28 और 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर चलेगी

गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून तक परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी

यह ट्रेन निरस्त रहेंगी

गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस 28 और 29 जून को दोनों तरफ से अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी। यह 29 जून, 29 और 30 जून को सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

नोट : ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

hopal-Jodhpur will run on the changed route 4 train partially canceled

Related Topics

Latest News