यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कटनी-बिलासपुर रूट में चलने वाली कई ट्रेनें 9 जुलाई तक रद्द

 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कटनी-बिलासपुर रूट में चलने वाली कई ट्रेनें 9 जुलाई तक रद्द

रेल यात्रियों के लिए रेल प्रबंधन ने फिर से मुश्किल में डाल दिया है। कटनी-बिलासपुर रूट में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने 9 जुलाई तक रद्द कर दिया है। जिससे रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई है।

लगभग तीन माह से रेलवे बोर्ड लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है। गुरुवार को रेलवे बोर्ड से जारी आदेश में कटनी-बिलासपुर रूट की लगभग 10 ट्रेनों को आगामी 9 जुलाई तक रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। लगातार ट्रेन रद्द होने से लोगों में रेलवे के खिलाफ काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही हैं।

दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Related Topics

Latest News