REWA में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ; 20 हजार रुपए में मिला रहा महापौर पद का फार्म, ST और OBC को आधी छूट

 

REWA में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू ; 20 हजार रुपए में मिला रहा महापौर पद का फार्म, ST और OBC को आधी छूट

रीवा​ जिले में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा तय केन्द्रों में सुबह 10.20 बजे से फार्म मिलने लगे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि नगर निगम में महापौर पद का फार्म 20 हजार रुपए में मिल रहा है।

इसी तरह नगर निगम पार्षद उम्मीदवार का फार्म 5 हजार रुपए, नगर परिषद पार्षद प्रत्याशी का फार्म 1000 रुपए में दिया जा रहा है। यहां SC-ST और OBC के उम्मीदवारों को नामांकन फार्म में आधी छूट दी गई है। मतलब निर्धारित राशि का 50 प्रतिशत फीस प्र​त्याशियों को देनी होगी।

दो चरणों में चुनाव

बता दें कि नगर निगम व नगर परिषदों के चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं। प्रथम चरण में नगर परिषद हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी में 6 जुलाई को मतदान होगा। दूसरे चरण में नगर निगम रीवा में महापौर और पार्षद पदों के साथ गोविन्दगढ़, गुढ़, मनगवां, सिरमौर, बैकुंठपुर, सेमरिया, त्योंथर, डभौरा, चाकघाट में पार्षद पदों का मतदान 13 जुलाई को होगा।

प्रस्तुत करनी होगी ये रसीद

नगरीय निकाय के नामांकन पत्र 11 जून से 18 जून तक दाखिल होंगे। दावा है कि नामांकन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप 3 में दाखिल होंगे। यहां उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में दो प्रतियों में शपथ पत्र देना होगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता, बैंक ऋण देनदारी, आस्तियां, आपराधिक प्रकरण की जानकारी, बिजली विभाग और नगरीय निकायों का अदेय प्रमाण पत्र देना होगा। नामांकन पत्र के साथ पद के अनुसार आयोग द्वारा निर्धारित निक्षेप राशि जमा कर रसीद संलग्न करना आवश्यक होगा।

437 मतदान केन्द्र

रीवा नगर निगम सहित नगर परिषदों के 225 वार्डों में 437 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नगर निगम के 45 वार्डों में 232 मतदान केन्द्रों ये मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जबकि मऊगंज व डभौरा के 15-15 वार्डों में 25-25 मतदान केन्द्र, त्योंथर एवं हनुमना के 15-15 वार्डों में 17-17 मतदान केन्द्र, सेमरिया के 15 वार्डों में 16 मतदान केन्द्र और गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुण्ठपुर, नईगढ़ी, मनगवां एवं चाकघाट के 15-15 वार्डों में 15-15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

यहां प्रस्तुत करना होगा नामांकन

नगर निगम के महापौर व पार्षद पदों और नगर परिषद के पार्षद पदों के का नामांकन 11 जून से प्रारंभ हो गया है। शहर में नगर निगम के महापौर और पार्षद पदों का नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के विभिन्न कक्षों में प्राप्त किए जा रहे है। महापौर और वार्ड क्रमांक एक से 9 तक के पार्षद पदों का नामांकन पत्र कलेक्टर न्यायालय कक्ष से मिल रहे है।

हुजूर तहसीलदार कक्ष से ले फार्म

इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 से वार्ड क्रमांक 21 तक नामांकन पत्र पुराना कलेक्ट्रेट भवन के न्यायालय हुजूर तहसीलदार कक्ष से प्राप्त कर सकते है। वार्ड क्रमांक 22 से वार्ड क्रमांक 33 तक के नामांकन पत्र एसडीएम हुजूर कार्यालय से दाखिल हो रहे है। वहीं वार्ड 34 से वार्ड 45 के फार्म पुराने कलेक्ट्रेट भवन के तहसीलदार हुजूर ग्रामीण कक्ष से मिल रहे है।

ग्रामीण नगरीय निकाय में यहां करें नामांकन

नगर परिषद गोविंदगढ़, बैकुण्ठपुर, सिरमौर, चाकघाट और हनुमना में पार्षद पद के फार्म नगर पंचायत कार्यालय से मिल रहे है। जबकि गुढ़ और नईगढ़ी में तहसील कार्यालय में जमा किए जा रहे। मनगवां, त्योंथर और मऊगंज में एसडीएम कार्यालय में व्यवस्था बनाई गई है। इसी तरह सेमरिया में शासकीय महाविद्यालय और डभौरा में शाउमावि बालक के प्राचार्य कक्ष में व्यवस्था है।

3 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे नगरीय निकाय में मतदान

रीवा जिले में नगर निगम सहित 12 नगर परिषदों में 3,11,274 मतदाता नगरीय निकाय के चुनावों में मतदान करेंगे। जिसमे पुरुष 161490, महिला 149770 अन्य 13 शामिल है। वहीं जेंडर रेशियों 927 है। अकेले नगर ​निगम रीवा में 171229 लोग चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

डभौरा नगर परिषद में पहली बार मतदान

इसी तरह गुढ नगर परिषद से सबसे ज्यादा 20120 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। वहीं गोविंदगढ़ में 8161, सिरमौर में 10574, बैकुंठपुर में 8488, त्योंथर में 12192, नईगढ़ी में 11355, मउगंज में 13466, हनुमना में 8896, मनगवां में 9047, सेमरिया में 11999, चाकघाट में 8791 और पहली बार डभौरा नगर परिषद में 16956 लोग मतदान करेंगे।

Related Topics

Latest News