MP के इस कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के पास है 90 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति : 75 गाड़ियों के मालिक, पिस्टल भी है

 

MP के इस कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के पास है 90 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति : 75 गाड़ियों के मालिक, पिस्टल भी है

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। शुक्ला सुबह गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे और यहां से गांधी भवन में सभा के बाद निर्वाचन ऑफिस पहुंचकर पर्चा भरा। इंदौर में 53 साल के शुक्ला का मुकाबला 41 साल के भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव से है।

अरबपति शुक्ला को नंबर 9000 से काफी प्यार है...। उनकी BMW, मर्सीडीज लेकर रेंज ओवर कार तक का नंबर 9000 है। विधानसभा चुनाव 2018 में नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने जो शपथ पत्र जमा किया था, उस अनुसार चल और अचल संपत्ति 90 करोड़ से ज्यादा थी। इसमें 28.33 करोड़ की संपत्ति पत्नी के नाम शामिल है। मीडिया से बातचीत में संजय शुक्ला ने बताया कि नगर निगम चुनाव 2022 के लिए भरे शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल आय 170 करोड़ रुपए अंकित की है।

शुक्ला के पास 68 लाख रुपए से ज्यादा कैश और पत्नी के पास 67 हजार रुपए कैश हैं। संजय के पास एफडी और अन्य जमा के रूप में बैंक में 3 करोड़, 14 लाख, 46 हजार, 975 रुपए और पत्नी अंजलि के खाते में 7 लाख, 77 हजार, 963 रुपए जमा हैं। शुक्ला के पास 12 करोड़, 66 लाख, 80 हजार रुपए मूल्य का आवासीय भवन है।

75 गाड़ियों के मालिक

12वीं पास संजय शुक्ला अभी 75 गाड़ियों के मालिक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 50 गाड़ियां थीं। पिछले तीन साल की बात करें तो गाड़ियों के बेड़े में 25 का इजाफा हुआ है। लग्जरी कार के साथ जेसीबी, डंपर, ट्रक, हाइड्रा क्रेन, क्रेन, ट्रैक्टर-ट्राॅली, ट्रेलर, बाइक, स्कूटर, डंपर सभी प्रकार की गाड़ियां हैं। इसके अलावा उनके पास 50 करोड़ से ज्यादा की जमीन है।

3 करोड़ से ज्यादा के जेवर

संजय शुक्ला ने बताया कि उनके पास 4 हजार ग्राम सोना और 2600 ग्राम चांदी है, जिसकी कुल कीमत 1.65 करोड़ है। वहीं उनकी पत्नी के पास 6 हजार ग्राम सोना और 3 हजार ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ है।

अभी 1 करोड़ 65 लाख का सोना, पिस्टल भी है

शुक्ला के पास चार किलो सोने के आभूषण हैं, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा। वहीं, पत्नी अंजलि के पास 6 किलो सोने-चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ 75 लाख 80 हजार रुपए है। उन पर 32 करोड़ 85 लाख रुपए और पत्नी पर 16 करोड़ 90 लाख रुपए का लोन है। शुक्ला के पास रिवॉल्वर भी है। जमीन की बात करें तो जाख्या, बारोली, बड़ा बांगड़दा और पिपल्या कुम्हार में कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 26 करोड़ 42 लाख रुपए है। हालांकि सरकारी आवास, बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल बिल का उन पर कोई बकाया नहीं है।

2018 में इतनी थी ज्वेलरी

शुक्ला के पास सोने-चांदी की भी काेई कमी नहीं है। ज्वेलरी समेत उनके पास करीब 15 किलो कीमती सामान है। शुक्ला के पास चार हजार ग्राम सोने आभूषण और 2500 ग्राम चांदी है। जिसकी 2018 में कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपए से ज्यादा थी। वहीं, पत्नी अजंलि के पास 6000 ग्राम सोना और 3000 ग्राम चांदी है, तब इसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपए थी।

Related Topics

Latest News