ALERT : भोपाल, जबलपुर, रीवा और सागर समेत प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

 

ALERT : भोपाल, जबलपुर, रीवा और सागर समेत प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP WEATHER UPDATES 2022 : भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। भोपाल में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक साढ़े 3 इंच पानी गिरा। 36 घंटे में साढ़े 5 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। औसतन अभी तक 10 इंच बारिश होनी चाहिए। अब तक करीब 19 इंच बारिश हो चुकी है। जगह-जगह राजधानी की सड़कों और ​​​​निचली बस्तियों में पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन ​प्लेटफार्म नंबर-6 (railway station platform) के सामने पानी भरने से पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है।

The flight coming to Bhopal was landed at Indore airport.

17 साल में पहली बार इतनी बारिश 

भोपाल में यह इस सीजन की सबसे तेज बारिश है। पिछले 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब जुलाई में दो बार यानी दो दिन 4.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। जुलाई में 17 साल में तीसरी बार यह 1 दिन की सबसे ज्यादा बारिश भी है। इस जुलाई में अब तक 13.78 इंच बारिश हो चुकी है। अब जुलाई का कोटा 14.89 इंच पूरा होने के लिए सिर्फ 1.11 इंच बारिश की जरूरत है, जबकि महीना खत्म होने में अभी 21 दिन बाकी हैं। शहर में अब तक 16.57 इंच बारिश हो चुकी है। इस बारिश का असर बड़े तालाब के लेवल पर भी पड़ा। अब तालाब का जलस्तर सीजन में सबसे ज्यादा 0.70 फीट बढ़कर 1660.50 फीट पर पहुंच गया।

यहाँ हुई जमकर बारिश हुई

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 घंटे के दौरान भोपाल, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, धार, देवास, शाजापुर और नर्मदापुरम (Heavy rain alert issued in Bhopal, Khandwa, Betul, Burhanpur, Dhar, Dewas, Shajapur and Narmadapuram) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरदा, रायसेन और सीहोर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे में विदिशा में 8, नर्मदापुरम और आलीराजपुर में 7-7, रायसेन में 5, बैतूल और श्योपुर में 4-4 इंच पानी गिर गया। (In the last 24 hours, 8 inches of water fell in Vidisha, 7-7 in Narmadapuram and Alirajpur, 5 in Raisen, 4-4 inches in Betul and Sheopur)

नर्मदा और बेतवा के किनारे रहने वाले अलर्ट

नर्मदा और बेतवा के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लोगों से ऊपरी इलाकों में जाने की अपील की गई है। होमगार्ड, SDERF सहित हमारी सभी टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। प्रदेश सरकार ने दो टोल फ्री नम्बर 1070 और 1079 भी जारी किया है। (The state government has also issued two toll free numbers 1070 and 1079) सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं।

प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in the state)

मौसम विभाग ने आगर-मालवा, सिवनी, सागर, छिंदवाड़ा, विदिशा, रतलाम और राजगढ़ में देर रात भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, मंदसौर, अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, बैतूल, धार, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर और मंडला में भारी बारिश की संभावना है। (Apart from this, there is a possibility of heavy rain in Guna, Ashoknagar, Shivpuri, Raisen, Mandsaur, Alirajpur, Jhabua, Neemuch, Betul, Dhar, Narsinghpur, Mandla, Betul, Ujjain, Shajapur, Balaghat, Narsinghpur and Mandla) वहीं भोपाल, सीहोर, इंदौर और ग्वालियर समेत पूरे मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया

7 दिन में बिजली गिरने से 47 लोगों की मौत (47 people died due to lightning in 7 days)

प्रदेश में 7 दिन में बिजली गिरने से 47 लोगों की मौत हो चुकी है। 70 घायल हुए है। भोपाल और उसके आसपास के इलाके में हर 15 मिनट में 3500 बार बिजली गिरी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि सोमवार को नमी अधिक होने के कारण प्रदेशभर में बारिश हो रही है। भोपाल, जबलपुर, रीवा और सागर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इंदौर-उज्जैन भी भीगेंगे।

(The water level of Tapti in Burhanpur is increasing continuously due to release of water by opening 6 gates of the dam in Betul. People have been stopped from going to the Ghats and banks of Tapti.)

जानिए प्रदेश में कहां कितनी बारिश हुई (आंकड़े इंच में) Know where how much rain fell in the state (figures in inches)


जिला 11 जुलाई तक हुई बारिश अब तक होनी थी बारिश % में
अनूपपुर 11.42 10.47 109
बालाघाट 8.66 12.64 69
छतरपुर 5.79 7.87 74
छिंदवाड़ा 17.17 10.63 161
दमोह 10.39 10.47 99
डिंडोरी 10.20 12.28 83
जबलपुर 13.82 10.59 130
कटनी 8.03 9.09 88
मंडला 11.81 12.20 97
नरसिंहपुर 8.43 10.20 83
निवाड़ी 4.92 6.34 78
पन्ना 7.05 9.65 73
रीवा 4.76 8.90 54
सागर 13.03 10.94 119
सातना 5.12 9.25 55
सिवनी 12.48 11.54 108
शहडोल 9.96 9.13 109
सीधी 4.72 9.92 48
सिंगरौली 5.47 8.11 67
टीकमगढ़ 4.92 8.46 58
उमरिया 8.39 9.80 86
आगर मालवा 8.35 7.95 105
अलीराजपुर 5.31 8.46 63
अशोकनगर 8.46 7.91 107
बाड़वानी 5.20 7.09 73
बैतूल 13.43 10.39 129
भिंड 2.48 5.08 49
भोपाल 15.43 9.49 163
बुरहानपुर 7.56 8.23 92
दतिया 3.19 6.02 53
देवास 12.56 8.58 146
धार 6.34 7.99 79
गुना 12.09 8.74 138
ग्वालियर 6.65 5.39 123
हरदा 17.76 9.65 184
इंदौर 8.62 8.23 105
झाबुआ 5.71 8.39 68
खंडवा 11.85 8.50 139
खरगोन 5.98 7.68 78
मंंदसौर 6.02 7.05 85
मुरैना 5.04 5.24 96
नर्मदापुरम 16.81 12.01 140
नीमच 6.10 6.81 90
रायसेन 13.98 10.59 132
राजगढ़ 10.47 8.03 130
रतलाम 7.32 7.40 99
सीहोर 14.09 9.65 146
शाजापुर 7.64 7.80 98
श्योपुरकलां 9.06 5.47 165
शिवपुरी 6.85 7.05 97
उज्जैन 9.45 8.23 115
विदिशा 15.24 11.50 133


MP WEATHER NEWS MP BREAKING NEWS LIVE NEWS REWA NEWS MEDIA LIVE TODAY NEWS WEATHER UPDATES NEWS NATIONAL WEATHER UPDATES LATEST WEATHER UPDATES NEWS 

Related Topics

Latest News